सोशल संवाद / डेस्क : ‘द कश्मीर फाइल्स’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अपनी अपकमिंग ऐतिहासिक ड्रामा “द बंगाल फाइल्स” लेकर लौट आए हैं। यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आज मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया, जिसमें विभाजन के दर्दनाक अध्याय को दिखाया गया है। क्लिप में गांधीजी की अहिंसा से लेकर पश्चिम बंगाल में अवैध प्रवासियों की समस्या और धर्म आधारित राजनीति से हुई हिंसा तक की घटनाओं को सामने लाया गया है, जिन पर अक्सर चुप्पी साध ली जाती है।
यह भी पढ़े : शिल्पा शेट्टी जन्माष्टमी पर परिवार संग मंदिर पहुंचीं, कान्हा के दर्शन करते दिखीं
ट्रेलर में हजारों लोगों के मारे जाने और उनके परिवारों के दर्द को बेहद भावुक अंदाज में पेश किया गया है। ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन काफ़ी दिलचस्प है । एक यूजर ने लिखा “यह ट्रेलर रीढ़ की हड्डी तक सिहरन पैदा कर देता है, हर फ्रेम भारी और गहरा है।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा “अगर कश्मीर ने तकलीफ दी थी, तो बंगाल तुम्हें सताएगा।” विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित और अभिषेक अग्रवाल व पल्लवी जोशी द्वारा निर्मित यह फिल्म 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे, कलकत्ता हत्याकांड और नोआखली दंगों के दुखद अध्याय पर आधारित है। रिपोर्ट्स से प्रेरित इस कहानी में 5,000 से अधिक जानें गई थीं। मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी स्टारर “द बंगाल फाइल्स” दो पार्ट्स में रिलीज होगी। इसका पहला भाग “द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ” 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगा।








