सोशल संवाद / डेस्क : चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ा बम्बो में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद बुधवार रात में 9 बजे पहली ट्रेन के रूप में मालगाड़ी को ट्रायल के रूप में चलाया गया। जिसके बाद गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन को भी पास कराया गया।अब अप और डाउन लाइन को भी जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा। जिससे हावड़ा मुम्बई मार्ग पर आवागमन समान्य हो सके।
42 घंटे के बाद थर्ड लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरू
Published :
