December 19, 2024 5:56 am

जोड़ा प्रेस क्लब के तत्वावधान मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित की गई

जोड़ा प्रेस क्लब के तत्वावधान मे

सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा): जोड़ा टाउनशिप मे बीते शुक्रवार को जोड़ा प्रेस क्लब द्वारा कार्यालय एवं आसपास के क्षेत्रो मे  वृक्षारोपण किया गया।इस कार्यक्रम मे जोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खनन कंपनियों मे नर्वे स्टील एंड पावर लि.के  सदानंद राना, टाटा स्टील  कंपनी के शुभांकर बेहरा, जेएसडब्ल्यू कंपनी के दीप चंद्र बिहारी, कासबी कंपनी के वनमाली माहंती,जेएसपीएल कंपनी के प्रणव दास,संतोष साहू,के साथ साथ समाजिक संगठन “आशारो द्वार फाउंडेशन”के विजय महाकुड़, विश्व हिंदू परिसद के रनजीत महाकुंड ,  केंदुझर सांसद प्रतिनिधि अगनुचरण माहंतो  एवं जोड़ा प्रेस क्लब के  गणेश चंद्र साहू, मनोरंजन लेंका,मनोज कु.साहु,विजय कु.जेना,आनंद बारिक,शयामसुंदर ओराम, रविन्द्र खमानिया तथा जोड़ा प्रेस क्लब के दर्जनों सदस्य उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर सदानंद राना ने कहा कि वृक्ष जीवन रक्षा करते है।वृक्ष की देखभाल एक शिशु के समान कर उन्हें बचाऐ।कार्यक्रम अंत मे जोड़ा प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष गणेश चंद्र साहु ने कार्यक्रम मे आमंत्रित सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर