---Advertisement---

विश्व पर्यावरण दिवस पर शहीद सैनिकों के नाम पर वृक्षारोपण किया गया – आनन्द बिहारी दुबे

By Riya Kumari

Published :

Follow
Trees were planted in the name of martyred soldiers on World Environment Day

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लक्ष्मीनगर साइंटिफिक उद्यान में सुबह 7:00 बजे से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारीदुबे के द्वारा पौधारोपण का शुभारंभ हुआ।

यह भी पढ़े : विश्व पर्यावरण दिवस पर सोनारी-कदमा में वृक्षारोपण और पौधा वितरण, प्रकृति संरक्षण का लिया संकल्प

अतिथियों का स्वागत सतीश कुमार एवं प्रखण्ड उपाध्यक्ष संध्या ठाकुर ने पौधा प्रदान कर किया। अतिथियों के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी हमला में शहीद हुए सैनिक  क्रमशः बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज, राईफलमैन सुनील कुमार, मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट भारतीय वायू सेना सुरेन्द्र सिंह मोंगा, बीएसएफ कांस्टेबल दीपक चिंगखम, लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा, सिपाही सुरज यादव, सिपाही अमर चौधरी, सिपाही सचिन यादव,  एयरमैन कमल कंबोज, अग्नीवीर सिपाही मुरली नायक, सुबेदार मेजर पवन कुमार, सिपाही रामबाबू प्रसाद  के याद में वृक्ष लगाया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए सैनिकों के याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिन शहीद सैनिकों ने अपना शहीदी देकर भारत को सुरक्षित रखा है। जिससे हम सभी भारतीय भी सुरक्षित है। इस याद को संजोए रखने तथा आने वाले बच्चों को यह वृक्ष याद दिलाने तथा शहीद सैनिकों के प्रति आदर भावना को बनाए रखने के लिए इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी पहुँची है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, सतीश कुमार, संध्या ठाकुर, उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव, संजय सिंह आजाद, मो. शब्बीर ऊर्फ लालबाबू,शमशेर आलम, अशोक सिंह, हरिहर प्रसाद, सुशील घोष, रंजन सिंह सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---