सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा): बोलानी में ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री सह स्वतंत्रता संग्रामी बीजू पटनायक के 108वी जयंती पर बोलानी सेल खादान के मुख्य गेट निकट स्थित बीजू पटनायक के प्रतिमा स्थल पर ओल्ड स्टूडेंट्स ऐसोसिएशन ,बोलानी विकास परिषद के सदस्य, सरपंच बालागोड़ा सहित समाजसेवीयो ने बीजू बाबू के प्रतिमा पर फुल ,माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
माल्यार्पण करने के बाद उपस्थित लोगो ने बीजू पटनायक अमर रहे का जयघोष किया। इस अवसर पर ओल्ड स्टुडेंट् ऐसोसिएशन एवं बोलानी विकास परिषद सदस्यों सहित स्थानीय समाजसेवीयो दर्जनों की संख्या मे उपस्थित थे।










