---Advertisement---

आदिवासी सामाजिक संगठन ने अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा पत्र

By Riya Kumari

Published :

Follow
Tribal social organization submitted a letter to the subdivisional officer

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर (कोल्हान प्रमंडल) : आदिवासी सामाजिक संगठन, चांडिल अनुमंडल ने आज एक दिवसीय धरना कार्यक्रम की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी,चांडिल को सौंपते हुए अपने चार सूत्री मांग पत्र को भारत के राष्ट्रपति के नाम प्रेषित करेगे । संगठन के सदस्यों ने बताया कि दिनांक 08 अक्टूबर 2025, बुधवार को सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चांडिल अनुमंडल परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढे : कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा भी बनाए छात्रों के प्रमाण पत्र — छात्र नेता सुदामा हेम्ब्रम की मांग

मुख्य मांगें:

  1. झारखंड राज्य में 1996 पेशा कानून लागू करने संबंधी।
  2. कुरमी/कुड़मी जाति को ST सूची में शामिल नहीं करने संबंधी।
  3. झारखंड राज्य ग्रामराज्य पंचायत अधिनियम 2011 नियमावली को निरस्त करने संबंधी।
  4. केंद्र सरकार द्वारा घोषित जातीय जनगणना संबंधी।

आदिवासी सामाजिक संगठन

चांडिल अनुमंडल, जिला – सरायकेला-खरसावां (झारखंड) द्वारा आयोजित धरना कार्यक्रम मे प्रशासन से अपील की है कि कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया जाए।

इस अवसर पर संगठन के मांझी बाबा संजीव टुडू,सुधीर किस्कू,लाया भूषण पहाडिया,शक्तिपद हांसदा, सुकलाल पहाडिया,मंगल पहाडिया,धीरेन पहाडिया,कान्हू पहाडिया,प्रह्लाद उरांव,गुरूचरण लोहार,रमेश मुर्मु,बुद्धेश्वर मांझी,मिथुन मांझी,दिनेश मुण्डा, रूपेश भूमिज आदि कई सदस्य उपस्थित रहे। धरना की तैयारी को लेकर ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांव गांव प्रचार-प्रसार अभियान जारी है। साथ मे विभिन्न पदाधिकारी को प्रतिलिपि पत्र प्रेषित भी  किया गया ।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version