सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित बसुंधरा एस्टेट के पास एक ट्रक चालक को गोली मारकर हत्या कर दी गयीं है. वह एनएच पर स्थित गेराज में गाड़ी बनवा रहा था.
इसी दौरान दो अपराधी आये और उसको सिर में गोली मार दी. कुल छह गोली मारी गयी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक जमशेदपुर के बारीडीह का रहने वाला है, जिसका नाम सनी कुमार यादव है.
घटना के सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच करने पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखे बरामद किए हैं. आसपास के सीसीटीवी को खंगालने का प्रयास कर रही है की अपराधियों की पहचान हो सके.