सोशल संवाद / डेस्क : कल्ट हॉरर फिल्म तुम्बाड सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है। इसे लेकर दर्शकों में बहुत उत्साह है। फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई और अब एक बार फिर से इसे री-रिलीज किया गया। जब 2018 में यह फिल्म रिलीज हुई थी तो ये फ्लॉप रही थी मगर थिएटर्स में जब दोबारा यह रिलीज की गई तो ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 1.50-1.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर डाला। हैरानी की बात है कि पहले ही दिन इसने करीना की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को मात दे दी। पहले दिन की एडवांस बुकिंग में ही इसके 30 हजार से ज्यादा टिकट बिक गए थे।
यह भी पढ़े : Top 10 Indian Horror Movies | इनको अकेले बैठ कर देखने में कांप जाएगी रूह
फिल्म के री-रिलीज के साथ ही एक्टर सोहम शाह ने कंफर्म कर दिया कि तुम्बाड 2 आ रहा है। जी हाँ, फिल्म के अंत में जब विनायक राव (सोहम शाह) को हस्तर का श्राप लग जाता है और उनका बेटा वाडे का दरवाजा बंद करके जा रहा होता है तो सोहम शाह की आवाज में वॉइसओवर आता है जिसमें सोहम शाह यह कहते सुनाई देते हैं कि वाडे का दरवाजा फिर खुलेगा और हस्तर वापस आएगा। इसके बाद, स्क्रीन पर ‘तुम्बाड 2 जल्द आ रही है’ लिखकर आता है।
सोहम शाह ने तुम्बाड 2 को लेकर कहा, उनकी इच्छा तुम्बाड 2 पर काम करने की है, लेकिन वो स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए कुछ समय लेना चाहते हैं। अब ऐसा लग रहा कि कहानी रेडी है और एक्टर मूवी की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे। एक्टर ने कहा कि, तुम्बाड को फ्रैंचाइजी में बदलने के लिए स्क्रिप्ट तगड़ी होनी चाहिए। अगर मुमकिन हुआ तो वो तुम्बाड 2, तुम्बाड 3 भी बनाएंगे।
तुम्बाड़ के सीक्वल पर मुहर लगने के बाद से दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ गया है। यूजर्स भी इसके वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर शेयर कर रहे है।
सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड वासी एकता मंच की ओर से बिस्टुपुर की ऐतिहासिक…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : मंगलवार को अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ अनुराधा…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश भाजपा द्वारा 15 से 25 जनवरी तक संविधान…
सोशल संवाद / डेस्क : ग्रीन टी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट,…
सोशल संवाद /जमशेदपुर : राउंड टेबल इंडिया, एक प्रमुख गैर-राजनीतिक और गैर-सांप्रदायिक संगठन, 1962 से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने जेएनएसी और टाटा…