---Advertisement---

प.बंगाल के साउथ 24 परगना में सुरंग मिली:गवर्नर बोले- बांग्लादेश बॉर्डर के पास टनल मिलना नेशनल सिक्योरिटी के लिए बड़ा खतरा

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क: पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले के फतेहपुर बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) के अंतर्गत आने वाले इलाके में भारत- बंग्लादेश सीमा पर करीब 100 मीटर लंबा सुरंग का पता चला है। हालांकि यह सुंरग अभी पूरी नहीं हो पाई थी। BSF के अधिकारियों को संदेह है कि तस्करी करने के मकसद से यह सुरंग खोदी जा रही थी।

बीएसएफ के 139वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट प्रमोद ने बताया कि अज्ञात दुश्मनों द्वारा अभी सुरंग का निर्माण हो ही रहा था। सुरंग को बांग्लादेश की तरफ से खोदा जा रहा था। उन्होंने बताया कि छोटे सामानों की तस्करी के लिए सुरंग ऐसी सुरंगों की खुदाई होती है। बीएसएफ ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुरंग के आस-पास का इलाका काफी व्यस्त माना जाता है।

भारत में इस सुरंग से नजदीकी गांव अरुआगाछ है, जो कि तकरीबन 1,200 मीटर पर स्थित है वहीं बांग्लादेश की तरफ से सबसे नजदीकी गांव 1,500 मीटर पर स्थित पुरातन अटवारी है। सुरंग का पता चलने के बाद बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। इस पर पश्चिम बंगाल के गवर्नर आनंद बोस ने ममता सरकार के नीतियों को लेकर सवाल उठाया है। कहां बांग्लादेश बॉर्डर के पास टनल मिलन नेशनल सिक्योरिटी के लिए बड़ा खतरा है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---