March 30, 2025 11:06 pm

TVS अपाचे आरटीआर 310 लॉन्च; क्लाइमेट-कंट्रोल सीटें और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर

सोशल संवाद/डेस्क : भारतीय टू-व्हीलर मेकर टीवीएस मोटर ने नेकेड मोटरसाइकिल अपाचे आरटीआर 310 को 2.43 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की नेकेड बाइक में क्लाइमेट-कंट्रोल सीटें दी गई हैं जो मौसम के अनुसार सिर्फ 3 मिनिट में 15 डिग्री तक ठंडी या गर्म हो सकती हैं।

बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ वॉइस कमांड वाली टीएफटी डिस्प्ले और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ कई एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं। टीवीएस अपाचे आरटीआर310 भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा 300 को टक्कर देगी। कंपनी ने बाइक को दो कलर ऑप्शन- आर्सेनल ब्लैक और फ्यूरी यलो के साथ पेश किया है। बाइक तीन वैरिएंट में अवेलेबल है।

कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के साथ बिल्ट ऑन ऑर्डर का ऑफर भी दे रही है। इसमें बायर्स बाइक को अपने अनुसार कस्टमाइज करवा सकते हैं। इसमें नक्कल गार्ड, वाइजर, पैनियर, टॉप बॉक्स किट और 14 सेफ्टी गियर्स और लाइफस्टाइल मर्चेंडाइज सहित 12 फ्रीस्टाइल एक्सेसरीज शामिल हैं। इसके अलावा बाइक के साथ 24×7 ऑन रोड हेल्प सर्विस और ईयरली मेंटेनेंस सर्विस के एग्रिमेंट का ऑप्शन भी मिलता है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने