November 20, 2024 1:01 pm

TVS अपाचे आरटीआर 310 लॉन्च; क्लाइमेट-कंट्रोल सीटें और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर

सोशल संवाद/डेस्क : भारतीय टू-व्हीलर मेकर टीवीएस मोटर ने नेकेड मोटरसाइकिल अपाचे आरटीआर 310 को 2.43 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की नेकेड बाइक में क्लाइमेट-कंट्रोल सीटें दी गई हैं जो मौसम के अनुसार सिर्फ 3 मिनिट में 15 डिग्री तक ठंडी या गर्म हो सकती हैं।

बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ वॉइस कमांड वाली टीएफटी डिस्प्ले और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ कई एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं। टीवीएस अपाचे आरटीआर310 भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा 300 को टक्कर देगी। कंपनी ने बाइक को दो कलर ऑप्शन- आर्सेनल ब्लैक और फ्यूरी यलो के साथ पेश किया है। बाइक तीन वैरिएंट में अवेलेबल है।

कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के साथ बिल्ट ऑन ऑर्डर का ऑफर भी दे रही है। इसमें बायर्स बाइक को अपने अनुसार कस्टमाइज करवा सकते हैं। इसमें नक्कल गार्ड, वाइजर, पैनियर, टॉप बॉक्स किट और 14 सेफ्टी गियर्स और लाइफस्टाइल मर्चेंडाइज सहित 12 फ्रीस्टाइल एक्सेसरीज शामिल हैं। इसके अलावा बाइक के साथ 24×7 ऑन रोड हेल्प सर्विस और ईयरली मेंटेनेंस सर्विस के एग्रिमेंट का ऑप्शन भी मिलता है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है