September 14, 2024 9:25 am

छोटे पर्दे पर वापसी को तैयार टीवी की ‘सीता’…जल्द दिखेगी इस धारावाहिक में

सोशल संवाद/डेस्क : रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया फिर एक बार छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। दीपिका ने यूं तो तमाम फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है लेकिन ‘रामायण’ सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ। दीपिका चिखलिया के कमबैक वाला टीवी शो नजारा चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। हालांकि इस बारे में अभी और ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।

दीपिका चिखलिया के धारावाहिक के बारे में एक बात जो साफ है वो ये कि इसका प्रसारण इस साल के अंत से पहले शुरू कर दिया जाएगा। बाकी डिटेल्स धीरे-धीरे सामने आती जाएंगी। बता दें कि पिछले दिनों दीपिका चिखलिया उस वक्त अचानक चर्चा में आ गई थीं जब उनकी गेरुआ कपड़ों में फोटो सामने आई। लोग कयास लगाने लगे थे कि शायद वह फिर एक बार सीता के किरदार में पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।

रामानंद सागर के शो में सीता का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो चुकीं दीपिका चिखलिया फिल्म ‘सुन मेरी लैला’, ‘रुपये दस करोड़’, ‘घर का चिराग’ और ‘खुदाई’ जैसे टीवी धारावाहिकों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

फिल्म ‘चीख’ और ‘रात के अंधेरे में’ में उन्होंने इतने बोल्ड रोल प्ले किए थे कि हर कोई हैरान रह गया। लोगों को यह लगने लगा था कि दीपिका बी ग्रेड एक्ट्रेस हैं, क्योंकि लोगों ने यह फिल्में देखी थीं, इसीलिए दीपिका ने जब सीता का रोल किया तो शुरू में इसका विरोध भी हुआ था।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी