सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट– संजय सिन्हा): बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को जेएनआरसी फुटबॉल मैदान में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि संजीव कुमार, एजीएम सिविल विभाग, बोलानी सेल ने किया।

यह भी पढ़ें: मोदी बोले- India-Russia की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल, पुतिन बोले- बिना रोक-टोक के तेल सप्लाई करेंगे
अतिथि के रूप में विद्यालय के भूतपूर्व शिक्षक कमल लोचन मोहंती उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशांत दास (सचिव, विद्यालय प्रबंधन समिति) और रतन लाल गोप (उपाध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति) मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद अतिथियों ने विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षा के महत्व और उसके लाभों के बारे में मार्गदर्शन दिया। मशाल प्रज्वलन के साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने पिरामिड, नृत्य सहित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
छोटे वर्गों से लेकर उच्च वर्ग के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया जाएगा। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक खेलकूद भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इस सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही। प्रथम दिन के कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य बनमाली महाकुंड ने सभी आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।








