September 14, 2024 9:36 am

विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में दो दिवसीय इंफिनिटी 2023 का आयोजन

सोशल संवाद/डेस्क : नव युवाओं को अनंत की खोज व नवप्रवर्तन की कल्पना करने के लिए प्रेरित करते हुए विद्या भारती चिन्मय विद्यालय दो दिवसीय  इंफिनिटी 2 के 23 इंटरस्कूल मल्टी इवेंट फेस्ट के दो दिवसीय  आयोजन का व्यवस्थापक बना। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह का गणेश मुख्य अतिथि रामफ़ाल नेहरा, प्लांट हेड, निदेशक- टाटा कमिंस एवं विद्यालय प्राचार्या मीना विल्खू ने ज्ञान दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया । तत्पश्चात विद्यालय छात्राओं द्वारा वंदना नृत्य प्रस्तुत किया गया। फिर विद्यालय प्राचार्या मीना विल्खू ने औपचारिक स्वागत भाषण दिया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि रामफ़ाल नेहरा ने संबोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रत्येक अन्वेषण के साथ मनुष्य अपनी श्रेष्ठ क्षमताओं को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने नैतिक मूल्य एवं आदर्शों के साथ विद्यार्थियों में अन्वेषणात्मक प्रवृत्ति को प्रेरित करने के लिए विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। तत्पश्चात उन्होंने कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन की उद्घोषणा की। आयोजन विशेष का एक प्रमुख उद्देश्य युवा, जिज्ञासु और कलात्मक दिमागों ‌को अपनी क्षमताओं और प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करना था। इनफिनिटी 2023 का थीम – नवाचार और शिक्षा का अनुपालन उसके अभूतपूर्व महत्त्व की परिकल्पना करने की आवश्यकता को प्रतिपादित करता है।

विज्ञान(भौतिकी, रसायन विज्ञान, और जीव विज्ञान),अंग्रेज़ी, गणित, मानविकी, कला, संगीत, प्रौद्योगिकी, सौंदर्यशास्त्र व संस्कृति को समेटते इंफिनिटी 2के23 में 17 इवेंट्स (स्पेक्ट्रम, मैथ मेयहेम, इंटीग्रेशन बी, सुपर सोल्वर, फिजिक्स ब्रेनीऐक्स, स्पिरिट डि केमिस्ट्री, जीवा- कॉनकॉडिया एक्जिस्टेंशिए, बेटिफिक बार्डोलैट्री, कोड ब्रेकर्स, क्लैश ऑफ साइबरस्मिथ्स,  लुमियर सिनेमा, पैन्स लैबरिन्थ, लौकीज़ प्रॉमिस, हैट फिएस्टा, कॉस्मिक पलचिट्रूड, यूफॉनी , मैजेस्टिक मूव्स) के अंतर्गत 31 स्कूलों के लगभग 1600 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। उपलब्धियों और उत्कृष्टता को पहचाने के लिए तथा उचित एवं निष्पक्ष मूल्यांकन हेतु विभिन्न क्षेत्रों में संबंधित विषयों में विशिष्टता प्राप्त निर्णायकों की मंडली आमंत्रित की गई थी।

कार्यक्रम के पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में जीवराज सिंह संधू , जनरल मैनेजर, सीवी ईआरसी ने की। विद्यालय बैंड द्वारा शानदार संगीतात्मक प्रस्तुति की गई । विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, शिक्षकों एवं प्रधानाचार्या मीना विल्खू के मार्गदर्शन में लगभग 200 चिन्मय विद्यार्थियों ने कार्यक्रमों के आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।

 

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी