सोशल संवाद/डेस्क: UGC NET 2025 की परीक्षा का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिसंबर सत्र की परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। इस बार UGC NET परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए बेहद अहम है जो विश्वविद्यालयों या कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं या जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं।

यह भी पढ़ें: UP Board 2026: जल्द आएगी परीक्षा डेटशीट, ऐसे करें डाउनलोड
आवेदन प्रक्रिया शुरू
NTA ने UGC NET परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपने आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जैसी जरूरी डिटेल्स अपलोड करनी होंगी।
परीक्षा ऑनलाइन मोड (CBT) में आयोजित होगी, जिसमें दो पेपर होंगे:
- पेपर 1: टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड, रीजनिंग, इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से प्रश्न।
- पेपर 2: विषय से संबंधित प्रश्न जो उम्मीदवार के पोस्टग्रेजुएशन विषय पर आधारित होंगे।
UGC NET 2025 परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
UGC NET परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे पेपर 1 में 50 प्रश्न और पेपर 2 में 100 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न 2 अंक का होगा और नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगा। उम्मीदवारों को सभी प्रश्न हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
- परीक्षा तिथि: 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026
- एडमिट कार्ड जारी: दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक
- परिणाम जारी: फरवरी 2026 (संभावित)








