सोशल संवाद/डेस्क: UN Women की प्रतिष्ठित ‘She Leads 3’ महिला लीडरशिप कार्यशाला का समापन नई दिल्ली के द ललित होटल में हुआ। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में देशभर से आई करीब 30 महिला नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। जमशेदपुर से वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता अन्नी अमृता ने भी प्रतिनिधित्व किया।

यह भी पढ़ें: बंगाल में निलंबित TMC विधायक ने बाबरी की नींव रखी : मौलवियों के साथ फीता काटा
इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को राजनीति, शासन और नेतृत्व में मजबूत बनाना था। राजनीतिक रणनीतिकारों और विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को चुनावी रणनीति, जनसंपर्क, ग्राउंड कनेक्ट, मुद्दों की पहचान और आधुनिक कैम्पेनिंग पर प्रशिक्षण दिया।


सांसद रेणुका चौधरी, महुआ मोइत्रा और श्री भरत जैसे दिग्गज नेताओं ने भी सत्र लिए और राजनीति में महिलाओं की चुनौतियों व अवसरों पर अपने अनुभव साझा किए।
कार्यशाला में शामिल महिलाओं ने अपने राज्यों से जुड़े सामाजिक अनुभव, नेतृत्व यात्रा और चुनाव लड़ने की चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की। इसी दौरान अन्नी अमृता ने भी अपने 22 वर्षों की पत्रकारिता, सामाजिक कार्यों और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से चुनाव लड़ने के अनुभव साझा किए।

देश में महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से UN Women हर साल ‘She Leads’ कार्यक्रम आयोजित करता है। इस बार देशभर से 700 आवेदनों में से 30 महिलाओं का चयन किया गया था, जिनमें जमशेदपुर की अन्नी अमृता भी शामिल रहीं।
कार्यक्रम ने प्रतिभागियों को नीति-निर्माण, नेतृत्व कौशल, संवाद कला और नेटवर्किंग के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराया। महिला आरक्षण कानून के बाद ऐसे ट्रेनिंग कार्यक्रमों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है, क्योंकि देश में अभी भी महिला जनप्रतिनिधियों की संख्या काफी कम है।








