[wpdts-date-time]

बोलानी टाउनशिप क्षेत्र मे “स्वच्छता ही सेवा” के तहत शांतिनगर मंच स्वंय सहायता समुह के महिला सदस्यों द्वारा एक घंटे श्रमदान कर साफ-सफाई किया गया

सोशल संवाद (रिपोर्ट – संजय सिन्हा): बोलानी टाउनशिप क्षेत्र मे देशव्यापी कार्यक्रम “स्वच्छता ही सेवा के तहत   शांतिनगर मंच स्वंय सहायता समुह के  महिला सदस्यों द्वारा एक घंटे श्रमदान कर टाउनशिप के विष्णु मंदिर आसपास क्षेत्रो मे साफ-सफाई किया । इस अवसर पर शांतिनगर मंच स्वयं सहायता समूह के सी आर पी जिली पंडा, समूह के महिला सदस्य रश्मिता प्रधान ,गंगोत्री देवी,राधा रानी राय,प्रमिला चकरा,आदि के अलावे दर्जनों महिलाऐ विष्णु मंदिर निकट उपस्थित होकर  हाथो मे झारू ,डस्टबिन लेकर आसपास क्षेत्रो मे साफ सफाई की।

विदित हो कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के जयंती के अवसर पर 1अक्टुबर को स्वच्छता ही सेवा है,के तहत एक घंटे श्रमदान कर राष्ट्र पिता को स्वच्छाजंली देने का अहवान देशवासियों से किए।

Our channels

और पढ़ें