सोशल संवाद डेस्क-(रिपोर्ट संजय सिन्हा) : ओडिशा के सीमावर्ती झारखंड राज्य के पं. सिंहभूम जिले को नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र अंतगर्त बड़ा जामदा निकट टाटा स्टील संचालित विजय 2लौह अयस्क खादान के ठेका कंपनी मे कार्यरत मजदूर झारखंड मजदूर युनियन के बैनर तले आगामी 11 अगस्त से आर्थिक नाकेबंदी कर उत्पादन, मालढूलाई आदि कार्यो को अनिश्चित काल के लिए बंद करेगे।
यह भी पढ़े : बड़बिल ताईक्वांडो ऐसोसिएशन के तत्वावधान में बेल्ट टेस्ट आयोजित
मजदूर यूनियन नेताओ ने कहा कि चाईबासा मे लेबर कमिश्नर के समक्ष 11सुत्री माँगो को पुरा करने का टाटा स्टील कंपनी ने हामी भरी थी,परंतु ठेका कंपनी से टाटा स्टील कंपनी प्रबंधक मिलकर वादाखिलाफी कर मजदूरों का शोषण कर रहा है।जबतक माँग पुरी नही होगी तबतक आर्थिक नाकेबंदी रहेगी।








