सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप स्थित एकलौता सेल अस्पताल मे सेल बोलानी खादान के सीएसआर योजना के तहत दिन शुक्रवार को विभिन्न तरह के रोगो की जाँच के लिए संबंधित उपकरण प्रदान की गई। जिसमे डेंटल चेयर,अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी उपकरण,फाँगिंग मशीन, ईसीजी, श्वास मापक यंत्र,सहित और अन्य प्रकार के उपकरण यानि की आठ प्रकार के उपकरण शामिल है।
इस मौके पर एक उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे जयदेव चट्टोपाध्याय सीजीएम बोलानी सेल उपस्थित रहे। इस अवसर विजय केबिन घोष -महाप्रबंधक एच. आर ,उमेश प्रसाद -डीजीएम सिविल विभाग, संजीव कुमार इंर्चाज सीएसआर,सहित बोलानी सेल के विभिन्न विभाग प्रबंधक,अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ. टी सोरेन,एवं बोलानी सेल अस्पताल के सभी चिकित्सको,स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।सेल बोलानी अस्पताल मे उक्त उपकरण आ जाने से क्षैत्रवासियो ने प्रसन्नता जाहिर की।








