सोशल संवाद/डेस्क : आजसू पार्टी द्वारा निर्देशित भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बोडाम प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर 29 सूत्री मांग पत्र के रूप में ज्ञापन सौंपा प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष माणिक चंद्र महतो कर रहे थे जबकि संचालन सुखुलाल सिंह और धन्यवाद तरनी महतो ने किया । प्रदर्शन में बतौर अतिथि पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने सबसे पहले बोड़ाम बाजार से जुलूस की शक्ल में बोड़ाम प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया,इससे पूर्व चुवाड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो के ऊपर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए सहिस ने बताया कि शहीद के सपनो का राज्य पंजीपतियो का राज्य बन चुका है जिसके वजह से इस राज्य का विकास का पहिया थम सा गया है ,बोड़ाम प्रखंड में सहिया दीदी लोगो को नियमित मानदेय भत्ता नहीं मिल रहा है उनलोगो द्वारा लगातार संघर्ष किया जा रहा है , बिजली विभाग तो भ्रष्टाचार की चरम सीमा को पार कर चुकी है और उसका ठीकरा गरीब जनता के ऊपर पड़ता है स्थानीय लोगो को जबरन बिजली के केस बनाकर जेल भेजने का कार्य करते है।
सभा में उपस्थित जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की सूबे के मुख्यमंत्री केवल अवसर की राजनीति करते है और उनके विधायक श्रेय लेने वाले अपने मस्ती में मस्त रहते है उनकी कार्य क्षमता थाना में बिचौलिए का कार्य रह गया है और गरीब आजसू कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में जेल भेजवाने कार्य करते है लेकिन क्षेत्र में जिस तरह के अराजकता विधायक और झामुमो ने फैलाया है उसमे जनमत संग्रह करने के लिए आजसू के सभी कार्यकर्ताओं को गांव के हर व्यक्ति से मिलना होगा और वर्तमान विधायक के झूठ और लूट का पर्दाफाश करना होगा क्योंकि स्कूल खोलवाए कोई और श्रेय लेगा मंगल कालिंदी, डिग्री कालेज का स्थापना कराए कोई और श्रेय लेना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह, आदित्य महतो, अप्पू तिवारी, मंगल टुडू, ललन झा, संजय करूआ, रमानाथ महतो, सतीश महतो, मृत्युंजय सिंह, प्रकाश गोप, रामकृष्ण महतो, श्यामकृष्ण महतो, छोटू सहिस, पारुल दे, देवयानी दास, नन्हका किशकू, रूपा सिंह, ललिता महतो, निरंजन महतो, राहुल प्रसाद समेत सैकड़ों महिलाए और युवा मौजूद रहे ।
सोशल संवाद / डेस्क : आज टाटा मोटर्स के कर्मचारी और राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक)…
सोशल संवाद / जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं विधानसभा में नेता…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 वर्ष पूरे होने…
सोशल संवाद / रजरप्पा : राज्य की हेमंत सरकार हर मोर्चे में फेल दिख रही…