---Advertisement---

UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा 18 फरवरी से, 12 मार्च तक दो पालियों में

By Aditi Pandey

Published :

Follow
UP Board 10th-12th exams to be held from February

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस बार भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें: GATE 2026 आवेदन सुधार: IIT गुवाहाटी ने आखिरी तारीख 10 नवंबर तक बढ़ाई

बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि UP Board की परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से प्रारंभ होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगी। इस दौरान पूरे प्रदेश में लाखों विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

UP Board Exam दो पालियों में होगी परीक्षा

परीक्षाएं प्रतिदिन दो पालियों में होंगी

  • पहली पाली: सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक
  • दूसरी पाली: दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक

बोर्ड ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक पाली से पहले सभी केंद्रों पर कड़ी जांच और निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि नकल रहित परीक्षा कराई जा सके।

10वीं की परीक्षा

हाईस्कूल की परीक्षा का शुभारंभ 18 फरवरी को हिंदी विषय से होगा। इसके बाद 19 फरवरी को कंप्यूटर और सिलाई की परीक्षा आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा क्रमवार जारी रहेगी और 12 मार्च 2026 को कृषि विषय की परीक्षा के साथ समाप्त होगी।

12वीं की परीक्षा

इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी 18 फरवरी से शुरू होंगी। पहले दिन छात्रों को सामान्य हिंदी का पेपर देना होगा। इसके बाद 19 फरवरी को व्यावसायिक विषयों, 20 फरवरी को अंग्रेजी और संस्कृत की परीक्षा होगी। 12 मार्च को इंटर का अंतिम पेपर कंप्यूटर विषय का होगा, जिसके साथ परीक्षा सत्र का समापन होगा।

UP Board ने छात्रों को सलाह दी है कि वे समय सारणी के अनुसार अपनी तैयारी की रणनीति तय करें और सभी विषयों की पुनरावृत्ति पर ध्यान दें। साथ ही, परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने, आवश्यक दस्तावेज़ (एडमिट कार्ड, पेन आदि) साथ रखने और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

बोर्ड प्रशासन ने बताया है कि परीक्षा केंद्रों की सूची लगभग तैयार है और सभी जिलों के डीआईओएस को सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी और पर्यवेक्षक नियुक्ति संबंधी दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा हर साल देश की सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षाओं में से एक होती है। 2026 में करीब 55 लाख से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है।

UP Board Exam 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल

दिनांकसमयविषय तथा प्रश्नपत्र
18 फरवरी 2026प्रातः 8:30 से 11:45सामान्य हिन्दी
सायं 2:00 से 5:15हिन्दी
19 फरवरी 2026प्रातः 8:30 से 11:45काव्य संकलन, पद्य संकलन, गद्य संकलन, निबंध, व्याख्या, वाणिज्य विषय, नृत्य, गृहशिल्प, कम्प्यूटर, टेली कम्युनिकेशन, ऑटोमोबाइल, रिटेल ट्रेडिंग (सेल्स प्रमोशन), हेल्थ केयर, मोबाइल रिपेयरिंग, पशुपालन, गृह विज्ञान, प्राथमिक शिक्षण, फाइन आर्ट, पुस्तकालय विज्ञान, फोटोग्राफी, सिलाई, चित्रकला, संगीत, कृषि, दर्शनशास्त्र, लोक प्रशासन, भूगोल, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, बीमा, लेखा, कथा साहित्य, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी, बंगाली, मराठी, नेपाली, मलयालम, असमिया, कन्नड़, तैलुगू, उड़िया, हिन्दी, संगीत गायन, संगीत वादन, नाट्यकला
सायं 2:00 से 5:15समाजशास्त्र
20 फरवरी 2026प्रातः 8:30 से 11:45संस्कृत
सायं 2:00 से 5:15कृषि गृह विज्ञान (एग्रीसी) – प्रथम प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1), कृषि गृह विज्ञान (एग्रीसी) – द्वितीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2)
21 फरवरी 2026प्रातः 8:30 से 11:45पद्य एवं गद्य संकलन, पद्य संकलन (हिन्दी), वाणिज्य विषय, टेली कम्युनिकेशन, कोश विज्ञान, निबंध, फाइन आर्ट, पुस्तकालय विज्ञान, मानव विज्ञान, चित्रकला, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, बीमा, लेखा, कथा साहित्य, दर्शनशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, मराठी, मलयालम, गुजराती, बंगाली, असमिया, कन्नड़, तैलुगू, उड़िया, नेपाली, संगीत गायन, संगीत वादन, नाट्यकला
सायं 2:00 से 5:15इतिहास
23 फरवरी 2026प्रातः 8:30 से 11:45पद्य एवं गद्य संकलन, पद्य संकलन, वाणिज्य विषय, पशुपालन, गृह विज्ञान, कंप्यूटर, ऑटोमोबाइल, रिटेल ट्रेडिंग, हेल्थ केयर, टेली कम्युनिकेशन, मोबाइल रिपेयरिंग, पुस्तकालय विज्ञान, फाइन आर्ट, सिलाई, चित्रकला, संगीत, कृषि गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, लोक प्रशासन, भूगोल, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, बीमा, लेखा, कथा साहित्य, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी, बंगाली, मराठी, नेपाली, मलयालम, असमिया, कन्नड़, तैलुगू, उड़िया, हिंदी, संगीत गायन, संगीत वादन, नाट्यकला
सायं 2:00 से 5:15भूगोल
24 फरवरी 2026प्रातः 8:30 से 11:45गणित (विज्ञान गणित), गणित (व्यावसायिक), विज्ञान, कृषि गृह विज्ञान – प्रथम प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1)
सायं 2:00 से 5:15अर्थशास्त्र
25 फरवरी 2026प्रातः 8:30 से 11:45संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्यकला
सायं 2:00 से 5:15रसायन विज्ञान
26 फरवरी 2026प्रातः 8:30 से 11:45गृह विज्ञान एवं खाद्य विज्ञान – प्रथम प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1), गृह विज्ञान – अधिक प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2)
सायं 2:00 से 5:15संगीत विज्ञान, मनोविज्ञान
27 फरवरी 2026प्रातः 8:30 से 11:45पद्य एवं गद्य संकलन, पद्य संकलन, वाणिज्य विषय, नृत्यकला, टेली कम्युनिकेशन, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, खुदरा व्यापार, कंप्यूटर, पशुपालन, पुस्तकालय विज्ञान, फाइन आर्ट, सिलाई, चित्रकला, संगीत, कृषि गृह विज्ञान, मानव विज्ञान, दर्शन, लोक प्रशासन, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, बीमा, लेखा, कथा साहित्य, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी, मराठी, मलयालम, गुजराती, बंगाली, असमिया, कन्नड़, तैलुगू, उड़िया, नेपाली, संगीत गायन, संगीत वादन
सायं 2:00 से 5:15भौतिक विज्ञान, सैन्य विज्ञान
28 फरवरी 2026प्रातः 8:30 से 11:45गृह विज्ञान – प्रथम प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1), चिकित्सा विज्ञान – प्रथम प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2)
सायं 2:00 से 5:15विषय समूह आवर्त, चिकित्सा विज्ञान
07 मार्च 2026प्रातः 8:30 से 11:45चित्रकला आवर्त, चित्रकला पारंपरिक, रंगकला
सायं 2:00 से 5:15पद्य एवं गद्य संकलन, पद्य संकलन, वाणिज्य विषय, नृत्यकला, टेली कम्युनिकेशन, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, खुदरा व्यापार, कंप्यूटर, पशुपालन, पुस्तकालय विज्ञान, फाइन आर्ट, सिलाई, चित्रकला, संगीत, कृषि गृह विज्ञान, मानव विज्ञान, दर्शन, लोक प्रशासन, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, बीमा, लेखा, कथा साहित्य, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी, मराठी, मलयालम, गुजराती, बंगाली, असमिया, कन्नड़, तैलुगू, उड़िया, नेपाली, संगीत गायन, संगीत वादन
09 मार्च 2026प्रातः 8:30 से 11:45गुजराती, राजस्थानी (मुख्यधारा), तमिल, मराठी, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, पंजाबी, सिंधी, मलयालम, नेपाली
सायं 2:00 से 5:15समाजशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, दर्शन शास्त्र
10 मार्च 2026प्रातः 8:30 से 11:45चयनित अध्ययन विषय – व्यावसायिक शिक्षा का विषय
सायं 2:00 से 5:15गृह विज्ञान – अधेक प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2)
11 मार्च 2026प्रातः 8:30 से 11:45रसायन विज्ञान / गणित के लिये
सायं 2:00 से 5:15पॉलिट, अंग्रेजी, फारसी
12 मार्च 2026सायं 2:00 से 5:15कम्प्यूटर
YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---