---Advertisement---

UP Junior Teacher भर्ती की तिथियां बदलीं, अब आवेदन 24 नवंबर से 1262 पदों पर मौका

By Aditi Pandey

Published :

Follow
UP Junior Teacher Recruitment Dates Changed

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: UP में शिक्षक भर्ती का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती 2025 की आवेदन तिथियों में बदलाव कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: South Eastern Railway में 1785 अप्रेंटिस भर्ती, बिना परीक्षा चयन, 17 दिसंबर तक करें आवेदन

तकनीकी समस्या और सर्वर एरर के कारण विभाग ने पूरी समय-सारणी बदलते हुए अब आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2025 से शुरू करने का फैसला किया है। पहले आवेदन 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक होने थे, लेकिन अब उम्मीदवार नई तिथि के अनुसार आवेदन कर सकेंगे।

भर्ती का विवरण

यह भर्ती अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में होने वाली है और इसमें कुल 1262 पद शामिल हैं।

विषयवार रिक्तियां इस प्रकार हैं:

  • हिन्दी – 240
  • अंग्रेजी – 145
  • संस्कृत – 99
  • विज्ञान–गणित – 455
  • सामाजिक विषय – 314
  • यह पूरी प्रक्रिया UP Teacher Recruitment 2025 के तहत संचालित की जाएगी।

विभाग का अपडेट

शिक्षा विभाग ने कहा कि सिस्टम से जुड़ी सभी तकनीकी समस्याएं दूर कर दी गई हैं और अब बिना परेशानी आवेदन किया जा सकेगा। साथ ही, विभाग ने जिलों से यह भी कहा है कि 31 मार्च 2026 तक खाली होने वाले सभी संभावित पदों की सूची तुरंत भेजी जाए।

किसके लिए बड़ा मौका?

यह अपडेट उन अभ्यर्थियों के लिए खास है जो:

  • UP Junior Teacher Vacancy 2025
  • Assistant Teacher Recruitment
  • Aided School Teacher Jobs की तैयारी कर रहे हैं।
YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---