---Advertisement---

UP PGT 2025 Exam Postponed: फिर टली परीक्षा, 4,163 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार इंतजार में

By Aditi Pandey

Published :

Follow
UP PGT 2025 Exam postponed again, candidates await recruitment

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने UP PGT 2025 Post Graduate Teacher परीक्षा को एक बार फिर स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित होनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते आयोग ने इसे टालने का निर्णय लिया है। आयोग ने कहा है कि नई परीक्षा तिथियां जल्द ही घोषित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी: जानें कौन-कौन से पद हैं और कैसे करें आवेदन

गौरतलब है कि यह परीक्षा पहले भी कई बार टल चुकी है। शुरुआत में अप्रैल 2024 में होनी थी, लेकिन फिर इसे जून, अगस्त और अब अक्टूबर तक स्थगित किया जा चुका है। लगातार स्थगन से लाखों उम्मीदवार परेशान हैं।

UP PGT 2025 भरे जाएंगे इतने पद:

UP PGT भर्ती अभियान के तहत कुल 4,163 पद भरे जाएंगे, जिनमें 3,539 TGT और 624 PGT पद शामिल हैं। TGT में 3,213 पद पुरुष और 326 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि PGT में 549 पद पुरुष और 75 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

अब तक 4.50 लाख से अधिक उम्मीदवार PGT और 8.69 लाख उम्मीदवार TGT परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं। PGT परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित होगी, जबकि UP TGT परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा UPTET परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को होने वाली है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर UPESSC की आधिकारिक वेबसाइट upessc.up.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---