सोशल संवाद/डेस्क: उत्तर प्रदेश, जो कभी केवल कृषि प्रधान राज्य माना जाता था, अब UP Trade Show 2025 के साथ निवेश और उद्योग का नया हब बन रहा है। एक्सप्रेस-वे, डिफेंस कॉरिडोर और ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स ने राज्य को ग्लोबल मानचित्र पर खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें: टाटा स्टील कर्मचारियों को बोनस: ₹44,000-₹96,000, नई सीरीज ₹30,500
UP Trade Show में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भव्य भागीदारी
अब ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में होने जा रहा है UP Trade Show 2025, जहाँ 50 से ज़्यादा देशों की 2000 कंपनियां भाग लेंगी। अमेरिका, जापान, जर्मनी और सिंगापुर जैसे देश यहाँ अपने इनोवेशन और तकनीक का प्रदर्शन करेंगे।

इस आयोजन का फोकस रहेगा 12 अहम सेक्टर्स पर—इलेक्ट्रॉनिक्स, AI, फार्मा, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, MSME, स्टार्टअप्स, रक्षा उत्पादन, ऑटोमोबाइल, ग्रीन एनर्जी, रियल एस्टेट और लॉजिस्टिक्स।
भदोही की कालीन, बनारस की साड़ी, मुरादाबाद का पीतल और सहारनपुर की लकड़ी की कारीगरी भी इस मंच पर अपनी पहचान बनाएगी। युवाओं के स्टार्टअप्स के लिए बनाया गया इनोवेशन जोन उन्हें फंडिंग और साझेदारी का अवसर देगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे न केवल बड़े उद्योग आएंगे, बल्कि स्थानीय स्तर पर भी हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

25 से 29 सितंबर तक चलने वाला यह ट्रेड शो केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के औद्योगिक भविष्य की झलक है।”








