---Advertisement---

UPI का सर्वर फिर से डाउन, ट्रांजैक्‍शन में परेशानी

By Riya Kumari

Published :

Follow
UPI server down again, problems in transactions

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : यूपीआई में एक बार फिर से समस्‍या आई है। इससे शनिवार को लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने में परेशानी हुई। डाउन डिटेक्‍टर के अनुसार, सुबह 11:26 बजे से यूपीआई में दिक्कतें शुरू हुईं। सबसे ज्यादा परेशानी 11:41 बजे हुई। तब 222 से ज्यादा लोगों ने पेमेंट में दिक्कत की शिकायत की। पेटीएम और गूगल पे जैसे प्लेटफॉर्म पर भी पेमेंट करने में परेशानी हुई। पिछले एक साल में यह यूपीआई के डाउन होने का यह छठा मामला है।

यह भी पढ़े : Realme 13 Pro: एक शानदार स्मार्टफोन जो आपके बजट में फिट बैठता है

आज सुबह कई लोगों को यूपीआई से पेमेंट करने में दिक्कत हुई। डाउन डिटेक्‍टर ने बताया कि 11:26 बजे के आसपास लोगों ने यूपीआई में परेशानी की शिकायत की। 11:41 बजे तक 222 से ज्यादा शिकायतें आईं। लोगों को डिजिटल पेमेंट करने में दिक्कत हो रही थी।

सोशल मीड‍िया पर लोगों ने की श‍िकायत

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘X’ पर कई लोगों ने लिखा कि उन्हें पेटीएम और गूगल पे जैसे ऐप पर पेमेंट करने में परेशानी हो रही है। एक यूजर ने कहा, ‘UPI आज फिर डाउन है, सारे पेमेंट फेल हो रहे हैं। अगर पहले से पता होता कि UPI काम नहीं करेगा तो अच्छा होता।’

यूपीआई पर भारी न‍िर्भरता

UPI एक ऐसा सिस्टम है जिससे आप तुरंत पैसे भेज और पा सकते हैं। जब यह काम नहीं करता है तो लोगों को बहुत परेशानी होती है। एनपीसीआई ने इसे विकसित किया है। इसके ऑपरेशन और रखरखाव की जिम्‍मेदारी उसी पर है।

इस घटना से पता चलता है कि दैनिक लेनदेन के लिए भारत यूपीआई पर कितना निर्भर है। इस रुकावट का देशव्यापी डिजिटल भुगतान पर गहरा असर पड़ा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह समस्‍या सर्वर ओवरलोड, रखरखाव कार्य या साइबर सुरक्षा चिंताओं के कारण हुई।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---