December 27, 2024 6:34 am

जमशेदपुर में बस और ट्रक चालकों का हंगामा: ट्यूब कंपनी गेट के सामने किया जाम

सोशल संवाद/डेस्क : देशभर में बस और ट्रक चालकों के हड़ताल का असर दिखने लगा है. जमशेदपुर में भी कई कंपनियों में माल की ढुलाई ठप हो गई है. मंगलवार को जमशेदपुर के टाटा स्टील के ट्यूब गेट के सामने ट्रक और ट्रेलर चार लोगों ने आंदोलन किया और सारे ट्रकों को लगाकर जाम कर दिया. इन लोगों ने कंपनी के गेट को भी जाम कर दिया. आपको बताने की भारत सरकार के सड़क दुर्घटना को लेकर ले गए नए कानून का विरोध देश भर में सभी चालक कर रहे हैं जिसमें करीब 10 साल का आवास के साथ जुर्माना काफी प्रावधान तय किया गया है.

अल्लाह किया ड्राफ्ट पॉलिसी है जिस पर अंतिम फैसला लेना बाकी है. लेकिन इसका विरोध अभी से शुरू हो गया है. तीन दिनों के लिए यह हड़ताल आहूत की गई है, जिसका असर मंगलवार को देखने को मिला. ट्रक ट्रेलर चालकों ने रोड जाम कर हंगामा किया. इस दौरान माल का उठाव भी बंद कर दिया गया था. चालकों ने केंद्र सरकार को फैसले को वापस लेने का आग्रह किया. बर्मामाइंस पुलिस सड़क जाम को हटाने के लिए पहुंच चुकी है. ये लोग ट्यूब गेट के सामने बवाल किया हुआ है. इस तरह जमशेदपुर की लगभग सभी कंपनी में माल का उठाव को रोक दिया गया है. ट्रक ट्रेलर का परिचालन रोक दिया गया है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर