सोशल संवाद/डेस्क: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा (I) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: GATE 2026 Registration Update: लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, जल्द करें अप्लाई
इस साल कुल 735 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में वैभव कुमार ने ऑल इंडिया टॉप रैंक प्राप्त की है। वहीं, दीपांशु दूसरे, अभिषेक कुमार तीसरे, विश्व कृष्णमूर्ति गणेश चौथे और महादेव के नायर पांचवें स्थान पर रहे हैं।
कैसे देखें UPSC NDA-I रिजल्ट 2025
- सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in
पर जाएं। - होमपेज पर मौजूद “What’s New” सेक्शन में जाएं।
- यहां “NDA-I Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने रोल नंबर और लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
- रिजल्ट पीडीएफ खुल जाएगी, जिसमें आप अपना नाम खोज सकते हैं।
- भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल लें।
कब हुई थी परीक्षा और क्या है अगला चरण
यूपीएससी एनडीए-I परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब SSB इंटरव्यू (Services Selection Board) के लिए बुलाया जाएगा।
SSB इंटरव्यू के आयोजन के 30 दिन बाद तक यह रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। उसके बाद आयोग द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू के अंक जोड़े जाएंगे।
UPSC NDA क्या है?
UPSC NDA यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी परीक्षा, देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा के जरिए युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों सेना, नौसेना और वायुसेना में अधिकारी के रूप में चयन का अवसर मिलता है। यह परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है NDA-I और NDA-II के रूप में।
टॉपर लिस्ट (Top 5 Rank Holders)
क्रमांक रोल नंबर नाम
1 1440197 वैभव कुमार
2 1450366 दीपांशु
3 1442870 अभिषेक कुमार
4 1940759 विश्व कृष्णमूर्ति गणेश
5 2443407 महादेव के नायर
यह परिणाम NDA में शामिल होने का सपना देखने वाले हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा है। UPSC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आगामी चरणों की तैयारी में जुट जाएं।








