December 23, 2024 5:33 am

बिना इंटरनेट ऐसे इस्तेमाल करें Google Translate….जाने पूरी खबर

सोशल संवाद/डेस्क : एक से दूसरी भाषा में ट्रांसलेशन का काम सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपनी Google Translate सेवा के साथ बेहद आसान कर दिया है। खास बात यह है कि इसके जरिए टेक्स्ट से लेकर डॉक्यूमेंट्स, वेबसाइट्स और अलग-अलग भाषाओं में होने वाले रियल-टाइम कन्वर्सेशन का भी अनुवाद अपनी भाषा में किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि आप बिना इंटरनेट के भी यह टूल इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल ट्रांसलेट कंपनी का फ्री टूल है और 100 से ज्यादा भाषाओं में अनुवाद का विकल्प यूजर्स को देता है। गूगल मैप्स की तरह ही ट्रांसलेट सेवा को भी ऑफलाइन इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है। यूजर्स चाहें तो उन भाषाओं के लैंग्वेज पैक डाउनलोड कर सकते हैं, जिनमें इंटरनेट के बिना अनुवाद करना चाहते हैं। खासकर किसी नई जगह सफर पर जाने की स्थिति में यह फीचर बेहद काम का साबित हो सकता है।

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से Google Translate ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें और अपने गूगल अकाउंट के साथ इसमें लॉगिन कर लें।
2. ऐप ओपेन करने के बाद सेटिंग्स में जाएं और ‘Offline Translation’ विकल्प पर टैप करें।
3. अब उन भाषाओं का चुनाव करें, जिनमें आपको बिना इंटरनेट के ऑफलाइन ट्रांसलेशन करना है और उनके लैंग्वेज पैक्स डाउनलोड कर लें।
4. एक बार ये पैक्स डाउनलोड होने के बाद आप इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने की स्थिति में भी ट्रांसलेशन कर पाएंगे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर