September 25, 2023 2:25 pm
Advertisement

बालों का झड़ना-टूटना रोकने के लिए इस होम मेड शैम्पू का करे इस्तेमाल

Advertisement

सोशल संवाद/ डेस्क : महिलओं को लम्बे और घने बाल बेहद पसंद होते है .मगर प्रदुषण से बाल ख़राब होने लगते है . बालों का झड़ना-टूटना रोकने के लिए, हम यहां पर कमाल के हेयर शैंपू के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बालों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा और बाल नेचुरली हेल्दी और चमकदार बनेंगे. ज आपके बालों की चमक दोगुनी हो और इसको बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा बल्कि 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा.

हर्बल शैंपू बनाने के लिए सामग्री– इसको बनाने के लिए आपको एलोवेरा जैल, करी पत्ता, एक चम्मच चीनी और शैंपू चाहिए.

बनाने की विधि- करी पत्ता, नींबू का रस, एक टेबलस्पून चीनी, ताजा एलोवेरा जैल इसके बाद आप शैंपू जो आप यूज करती हैं और थोड़ा सा पानी मिलाकर मिक्सर ग्राइंडर में चलाकर पेस्ट बना लीजिए. अब आप इससे अपने बाल को धो लीजिए. आपके बाल एक वॉश में ही सिल्की शाइनी होंगे.

Advertisement

अब चलिए आपको इस शैंपू में इस्तेमाल की गई सामग्रियों की विशेषता बता देते हैं- करी पत्ते में विटामिन सी, एंटीऑक्‍सीडेंट, विटामिन बी, प्रोटीन आदि पर्याप्‍त मात्रा में पाया जाता है, जो आसानी से बालों के सेल्‍युलर रीजेनरेशन में मदद कर स्‍कैल्‍प के ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है. नींबू का विटामिन सी गुण बालों की चमक में इजाफा लाने का काम करती है और चीनी बालों को मॉइश्चराइज करती है, इससे बालों में नमी बरकरार रहती है और रूखापन नहीं आता.

 

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें