सोशल संवाद/ डेस्क: बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है. बैंक में नौकरी पाने का आपका सपना पूरा हो सकता है, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती अभियान के तहत देशभर के विभिन्न सरकारी बैंकों में कुल 10,277 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
- सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट https://ibps.in पर जाएं.
- होमपेज पर “CRP Clerks-XV” लिंक पर क्लिक करें.
- अब “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
- नई रजिस्ट्रेशन करें और सभी जरूरी डिटेल्स भरें.
- डॉक्युमेंट्स अपलोड करें (फोटो, सिग्नेचर, आईडी प्रूफ आदि).
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें.
- आवेदन की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रखें.
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) पास होना अनिवार्य है. साथ ही, आवेदक की आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी. इस पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स की बेसिक सैलरी 24,050 रुपये से 64,480 रुपये तक होगी. इसके अलावा कई सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा.
- चयन प्रक्रिया कुल तीन चरणों में पूरी होगी. सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा (Preliminary Computer Based Test) में शामिल होना होगा. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Mains Computer Based Test) देनी होगी. अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) किया जाएगा और उसके आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा.








