सोशल संवाद/ डेस्क: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक बेहतर मौका है। SBI ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के 2964 पदों के लिए भर्ती निकाली है. यह उन युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है जो बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं. आवेदन प्रक्रिया 21 जून 2025 से दोबारा शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख आज यानी 30 जून 2025 है.यानी आपके पास समय बहुत कम है तो फटाफट SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर दें.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)ने कुल 2964 पदों पर वैकेंसी निकाली है.जिनमें से
रेगुलर पद 2600 और बैकलॉग पद 264 है.ये पद अलग-अलग सर्किल्स के लिए हैं तो आप अपने पसंदीदा सर्किल के लिए अप्लाई कर सकते हैं.इसके लिए आपको नोटिफिकेशन में पूरी डिटेल्स चेक करनी होगी.
अब बात करते हैं कि इस नौकरी के लिए क्या-क्या चाहिए.तो जहां तक शैक्षिक योग्यता की बात है तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशट होना जरूरी है.अगर आपके पास मेडिकल, इंजीनियरिंग या CA जैसी प्रोफेशनल डिग्री है तो भी आप अप्लाई कर सकते हैं.कम से कम 2 साल का काम का अनुभव होना चाहिए.उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अगर आप SC, ST, OBC या किसी अन्य आरक्षित वर्ग से हैं, तो आपको नियमों के हिसाब से उम्र में छूट मिलेगी.
जनरल, EWS, OBC के लिए आवेदन शुल्क ₹750 है और SC, ST के लिए कोई फीस नहीं देनी है यानी बिल्कुल मुफ्त है.
SBI में नौकरी पाने के लिए आपको तीन स्टेज से गुजरना होगा.
ऑनलाइन एग्जाम: ये आपका पहला टेस्ट होगा.
स्क्रीनिंग टेस्ट: इसमें आपकी स्किल्स को और परखा जाएगा.
स्थानीय भाषा टेस्ट: आपको उस सर्किल की स्थानीय भाषा आनी चाहिए, जहां आप नौकरी करना चाहते हैं.
अगर आप सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपकी बेसिक सैलरी ₹48,480 होगी.इसके अलावा आपको DA, HRA जैसे कई भत्ते भी मिलेंगे।