January 10, 2025 10:52 pm

Railway में निकली 10वीं पास के लिए ग्रुप डी पदों पर Vacancy

सोशल संवाद/डेस्क : नॉर्दर्न रेलवे, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) ने ग्रुप डी के 38 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है। इसमें एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए कोई पद आरक्षित नहीं किया गया है। स्पोर्ट्स ट्रायल में सफल अभ्यर्थियों को ही भर्ती की आगे की प्रक्रिया में बुलाया जाएगा। rrcnr.org पर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई 2024 है। भर्ती के स्पोर्ट्स ट्रायल 16 जून 2024 से शुरू हो सकते हैं।

आयु सीमा – 18 साल से 25 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी। आरक्षित वर्ग को आयु में कोई छूट नहीं मिलेगी। 

शैक्षणिक योग्यता – ग्रुप डी के लिए – 10वीं पास। 

वेतनमान – लेवल-1 , ग्रेड पे – 1800/- छठा सीपीसी

अभ्यर्थी ने किस लेवल पर खेला हो
किसी भी कैटेगरी सी चैंपियनशिप/ इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व किया हो।  या 
फेडरेशन कप चैंपियनशिप में कम से कम तीसरे स्थान पर रहे हों (सीनियर कैटेगरी)।  या 
एक राज्य या समकक्ष यूनिट का प्रतिनिधित्व किया हो (मैराथन या क्रोस कंट्री छोड़कर)। सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में कम से कम 8वें पायदान पर आए हों।

चयन प्रक्रिया
चरण 1 – स्क्रीनिंग व आवेदन की स्क्रूटिनी 
चरण 2 – डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
चरण 3- स्पोर्ट्स ट्रायल 
चरण 4 – स्पोर्ट्स ट्रायल में फिट पाए गए अभ्यर्थियों को अगले चरण में लिया जाएगा। इसमें  खेल उपलब्धियां व शैक्षणिक योग्यताएं देखी जाएगी। इसके 60 मार्क्स होंगे। फाइनल मेरिट लिस्ट ट्रायल कमिटी व रिक्रूटमेंट कमिटी द्वारा दिए गए कुल मार्क्स के आधार पर बनेगी। 

चयनित अभ्यर्थियों को दो साल तक प्राबेशन पीरियड पर रहना होगा। 

आवेदन फीस – 500 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग – 250 रुपये

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक