---Advertisement---

वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में डेब्यू कर रचा इतिहास, रोते हुए विडिओ हुआ viral

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
वैभव सूर्यवंशी डेब्यू

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है। वैभव सूर्यवंशी ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से IPL डेब्यू किया। इसके साथ ही वे IPL में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।  ऊपर से उन्होंने अपनी पहली गेंद पर ही एक जोरदार छक्का जड़ दिया। वह IPL इतिहास में ऐसा करने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए। भारतीय खिलाड़ी के तौर पर वह ऐसा करने वाले 10वें प्लेयर हैं। 

यह भी पढ़े : पाकिस्तानी गेंदबाज हसन बोले- फैंस को एंटरटेनमेंट पसंद:अगर हम PSL में अच्छा खेले तो वे IPL देखना बंद कर देंगे

अपनी उम्र के साथ ही बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में मौजूद फैंस को उस वक्त रोमांचित कर दिया, जब उन्होंने LSG के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर अपनी पहली गेंद पर जोरदार छक्का जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 170 का था।  वैभव सूर्यवंशी को एडन मार्कराम की गेंद पर आउट हुए। मार्कराम की गेंद को खेलने की कोशिश में वह चकमा खा गए और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। वैभव सूर्यवंशी जब आउट हुए तो उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। उनके रोने वाला सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें, राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था।  वैभव ने 4 साल की छोटी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनका जन्म बिहार के तेजपुर गांव में 27 मार्च 2011 को हुआ था। उनके पिता एक किसान है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---