सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा ) : वांसपानी जाखपुरा दोहरीकरण का उद्घाटन वीडियो क्रांस्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते मंगल वार को किया। वीडियो क्रांस्फ्रेसिंग मे प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्रवीणी वैष्णव ,ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एवं ओडिशा के राजपाल माननीय रधुवर दास थे।इस उद्घाटन के अवसर पर जोड़ा प्रखंड के जुरुडीह मे एक कार्यक्रम आयोजित कर वीडियो क्रांस्फ्रेसिंग उद्घाटन को सैकड़ो लोगो ने देखा।जुरुडीह कार्यक्रम मे केंदुझर के पूर्व सासंद अनंत नायक,जोड़ा नगरपालिका अध्यक्ष श्र जगदीश प्रसाद साहछ के साथ साथ दर्जनों नेताओं ,समाजसेवी उपस्थित हुए।