---Advertisement---

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का पहला गाना ‘बिजुरिया’ रिलीज, वरुण-जाह्नवी ने जमाया रंग

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Varun Dhawan Bijuriya Song

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Varun Dhawan Bijuriya Song: फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का पहला गाना ‘बिजुरिया’ आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। यह गाना 1999 की सोनू निगम की हिट एल्बम मौसम का रीमेक है, जिसने उस समय लाखों लोगों के दिल जीते थे। खास बात यह है कि नए वर्ज़न में भी इस गाने को खुद सोनू निगम ने अपनी दमदार आवाज दी है, जिससे इसमें पुराने चार्म और नई एनर्जी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2025: मुंबई में सेलेब्स ने मनाया गणेश उत्सव, अली गोनी और जैस्मिन भसीन का वीडियो वायरल

Varun Dhawan Bijuriya Song: वरुण-जाह्नवी की जबरदस्त केमिस्ट्री

गाने के वीडियो में वरुण धवन अपने फंकी और कूल डांस स्टेप्स से स्क्रीन पर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। वहीं, जाह्नवी कपूर अपनी मासूम अदाओं और अठखेलियों से गाने को और खास बना रही हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इस गाने में शानदार दिखाई देती है।

रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल का तड़का

सिर्फ वरुण और जाह्नवी ही नहीं, बल्कि गाने में रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा के किरदार भी खुश नजर आते हैं। मनीष पॉल अपने सरदार जी अवतार में स्क्रीन पर आते ही गाने को मजेदार टच देते हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेशन्स वीडियो में अलग रंग भरते हैं।

नया वर्ज़न, नए बोल

इस गाने को सोनू निगम के साथ असीस कौर ने गाया है। नए वर्ज़न के संगीत और बोल का जिम्मा तनिष्क बागची ने संभाला है। तनिष्क ने न सिर्फ कंपोज किया बल्कि नए लिरिक्स भी लिखे हैं। हालांकि, ओरिजिनल गाने के कुछ बोल अजय झिंगरा और सोनू निगम के भी इसमें शामिल किए गए हैं। यही कारण है कि गाना पुराने और नए जेनरेशन दोनों को पसंद आ रहा है।

चार्टबस्टर पार्टी नंबर बनने की ओर

‘बिजुरिया’ में सोनू निगम की दमदार आवाज, वरुण धवन का एनर्जेटिक डांस और जाह्नवी कपूर की अदाएं मिलकर इसे एक चार्टबस्टर पार्टी नंबर बनाते हैं। पुराने चार्म और नई बीट्स का ये कॉम्बिनेशन गाने को और भी ज्यादा एंटरटेनिंग बनाता है।

फिल्म की रिलीज डेट

धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ सेकेंड लीड रोल में दिखेंगे। फिल्म में मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---