सोशल संवाद / जमशेदपुर : गुरुद्वारा रिफ्यूजी कॉलोनी के तत्वाधान में वीर बाल दिवस के अवसर पर रिफ्यूजी कॉलोनी क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाली गई । जैसा कि आप सब को ज्ञात है कि सिख समाज द्वारा 21 से 27 तारीख तक शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का पूरा परिवार शहीद हो गया था । जिसमें सबसे कम उम्र के बाबा फतेह सिंह जी ,बाबा जोरावर सिंह जी ने अपनी शहादत दी थी । उन्हीं की याद में रिफ्यूजी कॉलोनी में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरप्रीत सिंह राजू एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह के नेतृत्व में शोभायात्रा संपन्न हुई ।
यह भी पढ़े : कलश यात्रा में हर-हर महादेव के लगे जयकारे, झाकी ने सबका मन मोहा
इस कार्यक्रम में झारखंड भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं वीर बाल दिवस के झारखंड के सहसंयोजक कुलवंत सिंह बंटी जमशेदपुर महानगर के सहसंयोजक हरजीत सिंह चिंटू भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतबीर सिंह सोमू भी प्रमुख रूप से शामिल हुए । कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर घोषणा की थी कि वीर बाल दिवस हर वर्ष 26 दिसंबर को मनाया जाएगा । उसी के तहत रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा में यह संपन्न हुआ जिसमें प्रमुख रूप से प्रधान गुरप्रीत सिंह राजू चेयरमैन हरमिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष शरण पाल सिंह, और नौजवान सभा पलविंदर सिंह, स्त्री सत्संग सभा प्रधान हरभजन कौर, और अंजू गंभीर बलविंदर सिंह, मीत प्रधान दमनप्रीत सिंह, सुखमीत सिंह शैंकी, तरनप्रीत सिंह बन्नी, मनदीप सिंह, संदीप सिंह, जिमी, चेतन गुलाटी आदि लोग शामिल हुए ।