January 10, 2025 9:58 pm

वेंकटेश अय्यर ने दिया झांसा, मुंह बनाकर चलते बने कोहली

 सोशल संवाद / डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को 21 से हार झेलनी पड़ी. केकेआर के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की कहानी वही सेम थी. टॉप तीन बल्लेबाज़ों ने परफॉर्म कर दिया तो मैच जीत गए. वरना कोई गारंटी नहीं. आपको बता दे  जब तक विराट कोहली क्रीज़ पर थे बैंगलोर की जीत की उम्मीद कायम थी. लेकिन इस उम्मीद को तोड़ने का काम किया वेंकटेश अय्यर  ने, जिन्होंने बाऊंड्री लाइन पर विराट का शानदार कैच पकड़कर कोलकाता के फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.

यहां तक की कॉमेंटेटर्स भी पीछे नहीं रहे और वेंकटेश के आउटस्टेंडिंग कैच की जमकर तारीफ करते हुए नज़र आए. आरसीबी की पारी का 13वां ओवर आंद्रे रसेल लेकर आए और उनकी पहली ही गेंद पर विराट लॉन्ग ऑन के उपर से बड़ा हिट मारने गए.

लेकिन बीच में आ गए वेंकटेश अय्यर जिन्होंने नीची रहती गेंद पर आगे की तरफ डाइव लगाकर ज़बरदस्त कैच पकड़ा और साथ ही बैंगलोर को एक बड़ा झटका भी दे दिया. वेंकटेश के इस कैच के बाद साथी खिलाड़ी तो सेलिब्रेट करते दिखे ही वहीं दूसरी ओर स्टेंड्स में मौजूद विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा काफी निराश दिखीं.किंग कोहली 36 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी की टीम 200 रन के स्कोर का पीछा करते हुए 179 रन ही बना पाई.

मैच में कोलकाता के मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने कमाल का स्पेल डाला और 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके. विराट और आरसीबी  के खिलाफ कोलकाता की रणनीति काम आई और उन्होंने आरसीबी के टॉप प्लेयर्स को स्पिन के जाल में फसाकर टारगेट कर पहुंचने से रोक ही दिया.

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक