सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने आज सचिवालय में दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। आज की बैठक में डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से राजधनी के बस क्यू शेल्टरों (BQS) को जल्द से जल्द आधुनिक और विश्व स्तरीय बनाने पर विशेष तौर पर जोर दिया।
यह भी पढ़े : भारत यात्रा को लेकर अमेरिका की एडवाइजरी पर कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति
डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने कहा कि बस क्यू शेल्टर के वर्ल्ड क्लास और हाईटेक डिजाइन के लिए दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, नवी मुंबई समेत सिंगापुर, लंदन से लेकर चीन तक शहरों में बने के बस क्यू शेल्टर्स की डिजाइन का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है। ताकि राजधानी दिल्ली में बहुत जल्द सबसे शानदार और आधुनिक डिजाइन वाले बस स्टॉप का निर्माण किया जा सके। नए तैयार होने वाले बस स्टॉप को ऐसा बनाया जाएगा कि यात्रियों के लिए सुविधाजनक होने के साथ ही फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के प्रस्तावित नए बस क्यू शेल्टर्स की डिजाइन शानदार, आधुनिक और हाईटेक होगी, जिनमें LED डिस्पले बोर्ड के जरिए बसों के रूट की जानकारी के साथ ही बसों का नंबर भी डिस्पले होगा।

परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने कहा कि राजधानी में सार्वजनिक परिवहन ढांचे को मजबूत बनाने के साथ डीटीआईडीसी ने पुराने और जर्जर हो चुके बस स्टॉप की जगह अर्बन और रूलर एरिया में नए और बेहद अत्याधुनिक बस क्यू शेल्टर (BQS) बनाने की योजना तैयार कर ली है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मंत्री महोदय को बताया कि राजधानी में वर्ल्ड क्लास बस क्यू शेल्टर की डिजाइन के लिए दिल्ली-एनसीआर, फरीदाबाद, बेंगलुरु, नवी मुंबई समेत सिंगापुर, लंदन से लेकर चीन के शहरों में बने बस क्यू शेल्टर्स की डिजाइन और उसे बनाने में आने वाली लागत का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने नए बनने वाले बस स्टॉप को स्टेनलेस स्टील से निर्माण कराने का भी मंत्री महोदय को सुझाव दिया है।
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने मंत्री महोदय को अवगत कराया कि दिल्ली में फिलहाल 4627 बस क्यू शेल्टर (BQS) हैं। जिनमें से 2021 स्थानों पर पहले से बस स्टॉप चालू हालात में हैं, जबकि 1397 नए BQS के लिए निर्माण का काम प्रस्तावित है और इसके साथ ही दिल्ली में 1459 अन्य स्थानों पर भी अगले चरण में नए बस क्यू शेल्टर का निर्माण करवाया जाना है। यानी राजधानी में 2800 से ज्यादा नए हाईटेक बस क्यू शेल्टर (BQS) और बनाए जाने हैं।
माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि परिवहन विभाग सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए रूट रेशनलाइजेशन पर तेजी से काम कर रही है। नए बस क्यू शेल्टर के निर्माण के समय रूट रेशनलाइजेशन को विशेष तौर पर ध्यान में रखते हुए ही नए बस स्टॉप का निर्माण कराया जाएगा।
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मंत्री महोदय को बताया कि बस क्यू शेल्टर (BQS) के वर्ल्ड क्लास डिजाइन के लिए संबंधित विभागों के साथ ही कई हितधारकों के साथ मिलकर डिजाइन तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। जिसके बाद ओपन कंपटीशन के जरिए सबसे शानदार और सबसे बेहतरीन डिजाइन को फाइनल किया जाएगा। डिजाइन फाइनल होने के बाद डिज़ाइन, निर्माण, संचालन से लेकर अन्य प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने कहा कि हमारा मकसद वर्ल्ड क्लास डिजाइन वाले इन आधुनिक बस क्यू शेल्टर पर लगे विज्ञापन के जरिए कमाई कर दिल्ली परिवहन विभाग को रेवेन्यू सरप्लस वाला मजबूत संस्था बनाना है। परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में राजधानी दिल्ली के कई बस क्यू शेल्टर जर्जर हालात में हैं। हमारी सरकार सभी बस क्यू शेल्टरों को शानदार और आधुनिक बनाने के साथ ही बस यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है। ताकि बस स्टॉप पर खड़े यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो सके और फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को भी किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
मंत्री महोदय ने कहा कि दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को आर्थिक रूप से समृद्ध और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत बनाने की दिशा में हमारी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाएं हैं। हम ‘ग्रीन दिल्ली और क्लीन दिल्ली’ की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।