सोशल संवाद/डेस्क : ‘मिमी’ और ‘लुका छुप्पी’ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ जनता का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर बहुत ठंडा था, जिसे देखने के बाद ये राय बनी कि ये थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं करने वाली. मगर फिल्म ने पहले दिन से ही सबको चौंकाना शुरू कर दिया.
‘जरा हटके जरा बचके’ से पहले दिन 2 से 3 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीदें की जा रही थीं. मगर फिल्म ने ट्रेड को सरप्राइज करते हुए पहले दिन ही 5.49 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया. ‘जरा हटके जरा बचके’ बहुत बड़े बजट की फिल्म नहीं है और न ही विक्की कौशल, सारा अली खान उस तरह के स्टार्स हैं जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर जलवे दिखाने के लिए जाना जाता है. लेकिन फिर भी दोनों की केमिस्ट्री और उतेकर का ट्रेडमार्क सोशल ह्यूमर जनता को अपील कर रहा है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरूआती अनुमान बता रहे हैं कि विक्की सारा की फिल्म के लिए शनिवार जबरदस्त जंप लेकर आया. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 30% से ज्यादा जंप आया है. फिल्म ने दूसरे दिन 7.20 करोड़ रुपये कमाए हैं. यानी दो दिन के बॉक्स ऑफिस रन के बाद ‘जरा हटके जरा बचके’ का टोटल कलेक्शन 13 करोड़ रुपये के बहुत करीब पहुंच गया है. फिल्म की रफ्तार को देखते हुए ये कहना सेफ है कि शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म की कमाई फिर बढ़ने वाली है. ये चांस भी है कि तीसरे दिन फिल्म की कमाई डबल डिजिट में हो.