---Advertisement---

विद्या बालन-रेखा ने ‘परिणीता’ स्क्रीनिंग में जीता दिल, डांस और बॉन्डिंग ने बनाया माहौल

By Muskan Thakur

Published :

Follow
Vidya Balan-Rekha made 'Parineeta' modern with heart, dance and bonding in the film

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : बॉलीवुड फिल्म ‘परिणीता’ 2005 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म से विद्या बालन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में संजय दत्त और सैफ अली खान जैसे कलाकार भी थे। फिल्म को काफी पसंद किया गया था। अब एक बार फिर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। सोमवार को फिल्म की स्क्रीनिंग हुई।

ये भी पढ़े : मुंबई में बारिश के कारण बिग बॉस 19 का मीडिया इवेंट टला, शूटिंग पर भी पड़ा

परिणीता की स्क्रीनिंग में दिखीं रेखा-विद्या

रेखा भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। विद्या बालन भी स्क्रीनिंग में नज़र आईं। फिल्म में विद्या लाल रंग की साड़ी में नज़र आईं। पूरे लुक में विद्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने पैपराज़ी को पोज़ दिए और जमकर डांस भी किया। विद्या ने धुनुची डांस किया। स्क्रीनिंग में रेखा सफ़ेद रंग की साड़ी में नज़र आईं। भारी-भरकम गहनों और बालों के बन के साथ रेखा का रॉयल लुक वायरल हो रहा है।

विद्या बालन ने रेखा के पैर छुए

विद्या ने जैसे ही रेखा को देखा, उनके पैर छू लिए। रेखा ने विद्या को किस किया। दोनों की बॉन्डिंग की खूब तारीफ़ हुई। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

फिल्म परिणीता की बात करें तो यह फिल्म 2005 में रिलीज़ हुई थी। यह एक रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। फिल्म में सैफ अली खान और विद्या बालन एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में नज़र आए थे। फिल्म में दीया मिर्जा, रीमा सेन, निनाद कामत जैसे कलाकार भी थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---