---Advertisement---

विद्युत वरण महतो ने नितिन गडकरी से मुलाकात, सड़क परियोजनाओं पर चर्चा

By Aditi Pandey

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : सर्वप्रथम सांसद ने एनएच-33 के सम्बन्ध में कहा कि एनएच-33 के समीप जमशेदपुर के पारडीह काली मंदिर से पटमदा, काटिन, बंधवान, झिलमिली होते हुए बांकुड़ा तक एक नया सड़क मार्ग प्रस्तावित होना अत्यंत आवश्यक है। यह सड़क मार्ग पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्टील सिटी और टाटा स्टील (जमशेदपुर) के मध्य कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करेगा, जिससे टाटा स्टील (जमशेदपुर) से दुर्गापुर स्टील प्लांट तक सड़क परिवहन एवं यातायात सुविधाओं में सुधार होगा।

ये भी पढे : JSSC CGL पेपर लीक याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने रिजल्ट जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की

एनएच-220 चाईबासा से हाता का विस्तार बॉम्बे चौकी तक करने का प्रस्ताव देते हुए सांसद महतो ने कहा वर्तमान में एनएच-220 चाईबासा से हाता तक विकसित है, परंतु क्षेत्रीय विकास, खनन एवं औ‌द्योगिक गतिविधियों तथा निरंतर बढ़ते आवागमन को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग को आगे जादूगोड़ा, मुसाबनी, गुड़ाबांदा होते हुए ओडिशा राज्य के बंबई चौक तक विस्तारित करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। इस विस्तार से इसे एनएच-18 से सुगमता से जोड़ा जा सकेगा, जिससे झारखंड और ओडिशा के बीच परिवहन नेटवर्क और अधिक मजबूत होगा।

लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न जर्जर सड़कों एवं पलों के निर्माण के लिए सांसद महतो ने सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्टटर फण्ड से करवाने का प्रस्ताव दिया है जिसके तहत

1. पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत एन० एच०-6 कालियाडिंगा से चित्रेश्वर, रांगुनिया, कुम्हारडुबी होते हुए एन० एच०-6 जगन्नाथपुर पश्चिम बंगाल सीमा तक पथ निर्माण।

2. पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत NH-18 महेशपुर से ज्योति पहाड़ी पुलिया, जामबनी, आंगारपाडा, आदिवासी टोला होते हुए माकडी, बालीजुड़ी, पहाडपुर उड़िसा सीमा तक पथ निर्माण।

3. पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत पटमदा प्रखण्ड के बेलटांड चौक से कुलटांड, चुडदा बांसगड होते हुए लछीपुर, मुकरुडीह पश्चिम बंगाल सीमा तक पथ निर्माण।

4. उडिसा राज्य को जोडन के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत बामडोल घाट पर स्वर्णरेखा नदी में पुल का निर्माण।

5. पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत धालभूमगढ़-नरसिंहगढ़ रेलवे फाटक से भैरवपुर, छोड़िया, छब्बीसा, धड़ासाई, पम्पुघाट बालियागोडा होते हुए मुसाबनी प्रखण्ड के मुसाबनी-डुमरिया मुख्य पथ जो उड़िसा सीमा को जोड़ता है का पथ निर्माण शामिल है।

लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर विशेष कर घाटशिला के फूलडुंगरी और बहरागोड़ा के पी. डब्लू डी चौक के पास निरंतर हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए अंडरपास के निर्माण कार्य को तीव्र गति से सम्पन्न करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि 1. घाटशिला के फुलडंगरी में बहुत अधिक ट्रैफिक होने के कारण यहां प्रतिदिन अत्यधिक दुर्घटनाएँ हो रही है। जिससे लोगों का जान हानी भी हो रही है इनको रोकने के लिए अंडरपास का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। इस संबंध में पहले आपके द्वारा आश्वासन मिला था परंतु उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस निर्माण कार्य हेतु निविदा भी हो चुकी है, परंतु अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

2. बहरागोडा के पी० डबल्यू० डी० चौक (ओम होटल क्रासिंग) अंतराज्यीय बस पड़ाव के सामने अंडरपास नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पार करते समय जल्दबाजी के कारण कई लोगों की जान जा चूकी है। यह इस क्षेत्र की ज्वलंत मुद्दा रहा है। इस स्थान पर प्रतिदिन हो रही सडक दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ओवरब्रिज/अंडरपास का निर्माण कराना जनहित में अतिआवश्यक है।

3. NH-6 में बहरागोड़ा के खान्दामौदा में दोनों छोर में घनी आबादी है और वहां हाई-स्कूल कॉलेज इत्यादि भी स्थित है जिसके कारण आए दिन कई सड़क हादसे हो रहे है विशेषकर छात्र-छात्राओं को सड़क क्रासिंग में काफी कठिनाई होती है। यहाँ एक अंडरपास या ओवेरब्रिज का निर्माण होने से सड़क क्रासिंग में होने वाली समस्या का निवारण हो सकेगा ।

केन्द्रीय मंत्री ने सांसद के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी और सबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए सभी परियोजनाओं के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने को कहा।खास कर खंडामौदा में फूट ओवर ब्रिज और कालियाडिंगा चौक, फूलडूंगरी चौक पर चल रहे कार्य की गति को तेज करने का निर्देश दिया।बामडोल में सुवर्णरेखा पर सी आर आई एफ से पुल निर्माण के संबंध में उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्राक्कलन बना कर राज्य सरकार से प्रस्ताव अपेक्षित है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---