---Advertisement---

निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा बिलेईपदा के राजस्व निरीक्षक

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील अंतर्गत बिलेईपदा राजस्व निरीक्षक कार्यालय में 46 वर्षीय राजस्व निरीक्षक पीर मोहम्मद खान को शनिवार सुबह  विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा। आरआई पीर मोहम्मद खान को शिकायतकर्ता जोड़ा प्रखण्ड के देवझर पंचायत अंतर्गत मुर्गाबेड़ा निवासी दूबराज हेमब्रम का एक म्यूटेशन मामले में सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने और शिकायत के पक्ष में आरओआर (भूमि पट्टा) जारी करने के लिए शिकायत कर्ता द्वारा बार गुहार लगाने के बाद पीर मोहम्मद द्वारा बीस हजार रुपये की रिश्वत मांगने और लेते समय ओडिशा सतर्कता टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

रिश्वत की पूरी रकम आरोपी मीर मोहम्मद खान के पास से बरामद कर जब्त कर ली गई। निगरानी विभाग द्वारा छापे की सफलता के बाद मीर मोहम्मद खान के बड़बिल स्थित तहसील कॉलोनी और तेलकोई निवास स्थान पर एक साथ तलाशी जारी है। इस संबंध में बालासोर विजिलेंस विभाग ने धारा 7 पी.सी के तहत (संशोधन) अधिनियम 2018 दर्ज किया गया है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version