सोशल संवाद / जमशेदपुर : विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विकास सिंह ने मानगो और सोनारी में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में बाल्टी छाप में मतदान करने की बात कही । विकास सिंह ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह के रूप में बाल्टी मांगा है बाल्टी का उपयोग कांग्रेस के हाथों वर्षों से फैली हुई गंदगी को साफ करने के साथ-साथ सिलेंडर के द्वारा पूर्वी विधानसभा में लगाये गए आग और पश्चिम विधानसभा में कमल में लगने वाले आग़ को बुझाने का काम करेगा । विकास सिंह ने कहा गैर कंपनी क्षेत्र में पानी की घोर किल्लत है मैदान में ताल ठोकने वाले दोनों पुराने प्रत्याशी कभी भी लोगों को शुद्ध पेयजल तक में उपलब्ध कराने का प्रयास नहीं किया।
यह भी पढ़े : अर्पण परिवार ने दूसरे दिन बागबेड़ा में दिवाली की खुशियां बांटी
जमशेदपुर में रहने वाले समाजसेवकों के द्वारा लोगों को जलापूर्ति करना वर्तमान एवं पूर्व के जनप्रतिनिधियों के लिए एक तमाचा है । विकास सिंह ने कहा पच्चीस वर्षों से दो ही प्रत्याशी मैदान में अपना किस्मत अजमा रहे है किसी भी दूसरे लोगों को मौका नहीं मिलता । कुर्सी के लिए क्षेत्र की जनता को छोड़कर दूसरे स्थान में चले जाते हैं तो दूसरी ओर बन्ना गुप्ता परिवारवाद को बढ़ावा देने की हर सीमा को पार कर दिया है बेटे को विधायक बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं ।
विकास सिंह ने कहा दोनों पुराने चेहरे से जमशेदपुर की जनता अब ऊब चुकी है केवल लोक लुभाने वाले वादे करने वाले लोग पच्चीस वर्षों में केवल और केवल अपने निजी मकसद को पूरा किया है दोनों प्रत्याशियों के दर्जनों परिवार के लोग टाटा घराने में नौकरी कर रहे हैं और जो मतदाता है उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है । विकास सिंह ने कहा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा बदलाव मांग रही है और बदलाव का विकल्प विकास सिंह । पदयात्रा के दौरान जगह-जगह में लोगों ने पुष्प हार देकर विकास सिंह को स्वागत कर आशीर्वाद दिया ।
सोशल संवाद/ जमशेदपुर :- बीजेपी के प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने सरायकेला विधानसभा सीट पर शानदार…
सोशल संवाद/डेस्क :- महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था…
सोशल संवाद /डेस्क :- सैमसंग ने अपने यूजर्स की शिकायतों को दूर करने के लिए…
Social Samvad / Desk : A one-day Career Fair was successfully organized on 22nd November…
सोशल संवाद /दिल्ली :- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और धार देते हुए आम…
सोशल संवाद /नई दिल्ली :- दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की…