December 7, 2024 2:51 pm

उलीडीह और मानगो बाजार के दुकानदारों से विकास सिंह ने मांगा समर्थन; जनप्रतिनिधियों ने केवल वोट लिया बाजार में नहीं बनाया शौचालय – विकास सिंह

उलीडीह और मानगो बाजार के दुकानदारों से विकास सिंह ने मांगा समर्थन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विकास सिंह ने आज उलीडीह ,कालिंदी बस्ती,बिरसा रोड, राम कृष्णा कॉलोनी, क्षेत्र में पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों को पश्चिम जमशेदपुर में परिवर्तन लाने की बात कही विकास सिंह ने कहा चुनाव के वक्त प्रत्याशी दिन रात क्षेत्र में रहते हैं और चुनाव खत्म होने के साथ ही सफेद हाथी की तरह लापता हो जाते हैं। पदयात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने विकास सिंह का फूल माला और अंगवस्त्र देकर स्वागत करते हुए आशीर्वाद देते हुए मत देने की बात कही।

यह भी पढ़े : भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने पुर्वी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जनसंपर्क अभियान, समस्याओं के ठोस समाधान का दिया आश्वासन

उलीडीह में पदयात्रा के बाद विकास सिंह ने मानगो चावल बाजार में एक वोट एक नोट के नारे के साथ जन संपर्क अभियान चलाया दुकानदारों ने विकास सिंह के बाल्टी निशान पर मोहर लगाने की बात करते हुए बाल्टी में एक वोट एक नोट के हिसाब से रुपया डालकर आशीर्वाद दिया । मानगो बाजार के दुकानदारों ने विकास सिंह को बताया पच्चीस वर्षों से जनप्रतिनिधियों को दुकानदारों ने मानगो बाजार में शौचालय नहीं रहने से हो रही परेशानी से अवगत कराते आए हैं लेकिन सिर्फ चुनाव के समय जनप्रतिनिधि प्रत्याशी बनकर आते हैं और बड़े-बड़े लंबे-लंबे वादे करके चले जाते हैं चुनाव जीतने अथवा हारने के बाद कोई भी प्रत्याशी बाजार की ओर रुख नहीं करता हैं।

विकास सिंह ने दुकानदारों को भरोसा दिलाते हुए कहा की उनकी कर्मभूमि, जन्मभूमि और मरणभूमि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा है और मानगो बाजार से उनका जीने मरने का साथ हैं विकास सिंह ने कहा चुनाव जीतने के साथ ही मानगो बाजार की वषों सेलंबित मांग को पूरा करने की बात कही । विकास सिंह ने कहा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के लोग परिवर्तन चाहते हैं लोग बार-बार एक ही चेहरे को देखकर उब चुके हैं।

विकास सिंह ने अपनी तुलना ईबीएम में कैद और प्रत्याशियों से करने की बात कही विकास सिंह ने दावा करते हुए कहा की लगातार पच्चीस वर्षों से चौबीस घंटे लोगों के बीच में सुलभ और सरल तरीके से उपलब्ध रहे हैं विकास सिंह से मिलने के लिए किसी नाते रिश्तेदार और नेता की आवश्यकता नहीं है । विकास सिंह ने लोगों से अपने पक्ष में बाल्टी के पक्ष में मतदान करने कीअपील किया ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट