---Advertisement---

बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, 22 गिरफ्तार:आज देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन; सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई

By Riya Kumari

Published :

Follow
Violence in Bengal over new Waqf law

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रदर्शनकारियों ने 8 अप्रैल को वक्फ कानून के विरोध में कई वाहनों को आग लगा दी थी। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 8 अप्रैल को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 8 आरोपियों को आगे की जांच के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। जंगीपुर के पुलिस अधीक्षक (SP), आनंद रॉय ने बताया कि हिंसा को लेकर पुलिस ने अपने आप संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। उन्होंने बुधवार को इलाके का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।

यह भी पढ़े : मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा भारत लाया गया:दिल्ली एयरपोर्ट पर विशेष विमान लैंड हुआ; सीधे NIA हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा

दरअसल, प्रदर्शनकारियों ने 8 अप्रैल को वक्फ कानून के विरोध में कई वाहनों को आग लगा दी थी। इसमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल थी। झड़प में प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।वक्फ संशोधन बिल को पास होने के बाद से अबतक सुप्रीम कोर्ट में 12 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट की 3 जजों की बेंच 10 याचिकाओं पर 16 अप्रैल को सुनवाई करेगी। बेंच में CJI संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और केवी विश्वनाथन शामिल होंगे। वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) आज से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

मुर्शिदाबाद में 8 अप्रैल को वक्फ कानून के विरोध में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस प्रदर्शन के दौरान हिंसा हो गई थी।

भोपाल में आज वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन होगा

वक्फ बिल के विरोध में गुरुवार को भोपाल में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड प्रदर्शन करेगा। दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड पर यह प्रदर्शन होगा। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जुटेंगे।

यह धरना सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड पर होगा। मेम्बर आमला, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और विधायक आरिफ मसूद ने बताया कि भोपाल में 2 घंटे का प्रदर्शन होगा। इसमें कोई झंडा, बैनर लगाने की मनाही है। न ही कोई रैली निकाली जाएगी। 

भाजपा मुस्लिमों को वक्फ संशोधन कानून के फायदे बताएगी

वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर भाजपा अब मुस्लिम समुदाय से सीधे संवाद करेगी और उन्हें इस कानून के फायदे समझाएगी। इसके लिए आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में एक वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्कशॉप को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। उनके साथ केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और देशभर के प्रमुख भाजपा नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ममता बोलीं- बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ कानून

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि नया वक्फ कानून पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक पश्चिम बंगाल में ममता दीदी है, मुस्लिम समुदाय की संपत्ति की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा-

कुछ लोग पूछते हैं कि मैं हर धर्म के स्थानों पर क्यों जाती हूं। मैं पूरी जिंदगी जाऊंगी। चाहे कोई गोली मार दे, मुझे एकता से अलग नहीं किया जा सकता। बंगाल में धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं होगा। जियो और जीने दो यही हमारा रास्ता है।

इस बयान पर भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता फर्जी हिंदू हैं, अपनी भाषा और आचरण से उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है। मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की दुकानों पर तोड़फोड़ की गई, पुलिस पर हमला किया गया। फिर भी ममता चुप हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट