सोशल संवाद/ डेस्क: जमशेदपुर के सिदगोड़ा रोड नंबर 28 के पास रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रैफिक सिपाही कुंदन कुमार सिंह एक बाइक सवार युवक से उलझ गया। इस दौरान ट्रैफिक सिपाही ने बाइक की चाबी छिनने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा. इसके बाद सिपाही ने गुस्से में युवक का हेलमेट निकाल दिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक सिपाही कुंदन कुमार सिंह बाइक सवार युवक प्रदीप से चाबी छिनने की कोशिश कर रहा है. जब सिपाही चाबी छिनने में असफल रहा, तो उसके युवक के सिर से हेलमेट निकाल लिया. मौके पर मौजूद एक अन्य ट्रैफिक सिपाही संजय यादव इस दौरान वीडियो बनाता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान युवक और ट्रैफिक सिपाही के बीच बहस होता भी दिख रहा है. युवक की पत्नी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
वीडियो के वायरल होते ही पर ट्रैफिक डीएसपी श्रीनिरज ने गोलमुरी ट्रैफिक प्रभारी भूषण कुमार को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा। देर शाम में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद त्वरित एक्शन लेते हुए एसएसपी पीयूष पांडेय ने ट्रैफिक सिपाही कुंदन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही मौके पर वीडियो बना रहे सिपाही संजय यादव के खिलाफ जांच के आदेश दिए। एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी पुलिसकर्मी का ऐसा कृत्य क्षमायोग्य नहीं है। जांच रिपोर्ट मिलने पर सिपाही संजय यादव पर भी कार्रवाई की जायेगी।