राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में बल्ले से कोहली फ्लॉप रहे लेकिन अपनी फील्डिंग और कप्तानी से फैन्स का दिल जीत लिया। बता दें राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान कोहली ने 2 कैच पकड़े और साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया। दरअसल विराट कोहली ने आईपीएल में अपने 100 कैच पूरे कर लिए हैं।
विराट ने अबतक 101 कैच अपने नाम किए हैं। वो आईपीएल के इतिहास में 100 कैच लपकने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। और दूसरे भारतीय हैं। कोहली से पहले सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर में 109 कैच लिए हैं। तो वहीं दूसरी ओर पोलार्ड ने आईपीएल करियर में 103 कैच लिए हैं। इसके अलावा बात करें तो रोहित शर्मा ने अबतक 98 कैच आईपीएल में लपक लिए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में कोहली पारी की पहली गेंद पर ‘गोल्डन डक’ का शिकार हुए थे। यह 10वीं बार किंग कोहली आईपीएल में डक पर आउट हुए हैं जिसमें से 4 बार विराट ‘गोल्डन डक’ का शिकार हुए हैं।
मैच की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद हर्षल पटेल 32 रन पर तीन विकेट की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स को सात रन से शिकस्त दी। मैक्सवेल ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए 44 गेंद में 77 रन की पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के लगाये। डु प्लेसी ने उनका अच्छे से साथ देते हुए 39 गेंद में 62 रन की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 66 गेंद पर 127 रन की साझेदारी की जिससे आरसीबी ने नौ विकेट पर 189 रन बनाए। टीम ने इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट पर विकेट पर 182 रन पर रोक दिया।