---Advertisement---

विराट कोहली ने IPL में रचा इतिहास, लगा दिए 1000 चौके और छक्के

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
विराट कोहली ने IPL में रचा इतिहास

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मैच में गजब का कारनामा कर दिखाया है। उनके नाम अब आईपीएल में 1000 बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आईपीएल में ऐसा करने वाले वे इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। लीग के 17 साल के इतिहास में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था।

यह भी पढ़े : पाकिस्तानी गेंदबाज हसन बोले- फैंस को एंटरटेनमेंट पसंद:अगर हम PSL में अच्छा खेले तो वे IPL देखना बंद कर देंगे

आपको बता दे विराट कोहली ने आईपीएल में इससे पहले 998 बाउंड्री मारने का काम किया था। इनमे चौके और छक्के भी शामिल हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में इससे पहले तक 720 चौके और 278 छक्के लगाने का काम किया था। यानी अगर इन दोनों को मिला दें तो आंकड़ा 998 तक जा पहुंचता है। उन्हें 1000 बाउंड्री पूरी करने के लिए केवल दो और चौके या छक्कों की जरूरत थी। DC के खिलाफ मैच के दूसरे ही ओवर में विराट कोहली ने अक्षर पटेल को पहला चौका लगाया, इसके बाद कोहली ने तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क की बॉल पर एक और चौका मारा, इसी के साथ उनके चौके और छक्कों की संख्या 1000 तक जा पहुंची। सबसे खास बात ये है कि ये सभी उपलब्धि विराट कोहली ने सिर्फ आरसीबी के लिए खेलते हुए हासिल की है।

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। टीम के लिए फिल साल्ट ने 17 बॉल में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 37 रन बनाए, जबकि टिम डेविड ने 20 बॉल में 2 चौके और 4 छक्कों के साथ 37 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने 22, रजत पाटीदार ने 25 और क्रुणाल पांड्या ने 18 रनों का योगदान दिया। दिल्ली के लिए विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2, जबकि मुकेश कुमार और मोहित शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट