सोशल संवाद/डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में टॉप फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की धीमी स्ट्राइक-रेट की काफी चर्चा हो रही है. इसकी वजह से उनको आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने आगामी टी20 विश्व कप में उन्हें टीम में शामिल करने की वकालत करते हुए कहा कि उनकी उपयोगिता स्ट्राइक-रेट से परे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज कोहली ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 गेंदों में शतक बनाया. य़ह 2009 में मनीष पांडे के साथ इस टूर्नामेंट का सबसे धीमा शतक है.
लारा ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के ‘प्रेस रूम’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘स्ट्राइक-रेट बल्लेबाजी क्रम पर पर निर्भर करता है, और एक सलामी बल्लेबाज के लिए 130-140 का स्ट्राइक-रेट बुरा नहीं है. लेकिन अगर आप मध्यक्रम में आ रहे हैं तो आपको 150 या 160 के स्ट्राइक-रेट से रन बनाने की आवश्यकता हो सकती है. जैसा कि आपने इस आईपीएल में देखा है, बल्लेबाज एक पारी के आखिरी ओवरों में 200 के स्ट्राइक-रेट से रन बना रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रोहित और विराट का वेस्टइंडीज (विश्व कप के लिए) में सलामी बल्लेबाज के रूप में जाना भारत के लिए बहुत अच्छा रहेगा. मैं हालांकि मानता हूं कि पारी की शुरूआत में आपके कोई युवा खिलाड़ी होना चाहिये और इन अनुभवी खिलाड़ियों में से एक के पास मध्यक्रम में पारी को संवारने की जिम्मेदारी होनी चाहिए. ये अनुभवी खिलाड़ी अगर जल्दी आउट हो जाते है तो इससे टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए मैं रोहित और विराट में से एक को शीर्ष क्रम और दूसरे को तीसरे क्रम पर इस्तेमाल करुंगा.’’