---Advertisement---

दयालपुर बिल्डिंग हादसे पर वीरेन्द्र सचदेवा की चिंता, मुस्लिम बहुल इलाकों में अवैध निर्माण पर उठाए सवाल

By Riya Kumari

Published :

Follow
Virendra Sachdeva's concern over Dayalpur building accident

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मुस्तफाबाद विधानसभा के दयालपुर क्षेत्र में कल देर रात एक 5 मंजिला बिल्डिंग के आकसमिक रूप से ढह जाने पर गहरा दुख एवं चिंता प्रकट की है।रेन्द्र सचदेवा ने कहा है की मानवीय जीवन का इस तरह अंत होना दुखद है पर मुस्लिम बहुल इलाकों में ऐसे अनेक ज्वलंत बम खड़े हैं और दिल्ली नगर निगम को ऐसी पांचवी छठी मंजिल खाली करवा कर सील करने एवं तोड़ने का आदेश दें ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रूक सकें।

यह भी पढ़े : राणा सांगा विवाद- अखिलेश सपा सांसद के घर पहुंचे:बोले- मुझे फूलन देवी जैसी हत्या की धमकी मिली, मैं दलित रामजी सुमन के साथ हूं

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है सामान्यता हम दिल्ली के हिन्दू बहुल अधिकांश अप्रूव्ड इलाकों के साथ ही अनधिकृत कॉलोनियों में भी देखते हैं की लोग तीसरी मंजिल तक के मकान बनाते रहे हैं। इन दिनों कुछ क्षेत्रों में चौथी मंजिल भी डाली जाती हैं पर चलन कम है। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की आज दयालपुर में जो हादसा हुआ ऐसे ना जाने कितने हादसे दिल्ली के मुस्तफाबाद, करावल नगर, सीलमपुर, ओखला, मटिया महल, बल्लीमारन, सदर बाजार आदि विधानसभा क्षेत्रों में खड़े हैं।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की गत 10 साल में इन मुस्लिम बहुल विधानसभाओं से जो आम आदमी पार्टी के विधायक एवं पार्षद चुने गये उन्होने अपने वोट बैंक एवं आय दोनों को बढ़ाने के लिए अपने राजनीतिक सहयोगियों को आगे कर चौथी, पांचवी एवं छठी मंजिल बनावा कर उसमे छोटे छोटे किरायेदारों को बसाया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की दिल्ली नगर निगम आयुक्त को तुरंत मुस्तफाबाद, करावल नगर, सीलमपुर, ओखला, मटिया महल, बल्लीमारन, सदर बाजार जैसे क्षेत्रों में चौथी मंजिल से ऊपर की मंजिल के मकानों और खस्ता खतरनाक मकानों का सर्वे करवा कर उन पर कार्यवाई के आदेश देने चाहिए।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट