November 27, 2024 9:06 am

लोकसभा चुनाव में घर बैठे डाल सकेंगे वोट….जानिए Vote From Home का तरीका

Vote From Home

सोशल संवाद/डेस्क : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव ऐलान कर दिया है चारो तरफ चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बार कुल 7 चरण में चुनाव होंगे. चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी इलेक्शन कमीशन, चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. इलेक्शन कमीशन ने इस बार ‘वोट फ्रॉम होम’ (Vote From Home) की सुविधा शुरू की है. पहली बार लोकसभा चुनाव में 85 साल की उम्र से ऊपर के बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्ति घर बैठे अपना वोट डाल सकेंगे. आइये आपको बताते हैं इस सुविधा का लाभ कैसे मिलेगा? इसके लिए क्या-क्या करना होगा?

यह भी पढ़े : SBI को मिली फिर से कड़ी फटकार…इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में दिए सख्त आदेश

किसके लिए है Vote From Home की सुविधा


‘वोट फ्रॉम होम’ फैसिलिटी या घर से वोट डालने की सुविधा सिर्फ बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए ही है. 85 साल से ऊपर के बुजुर्ग और 40% से ज्यादा डिसेबिलिटी वाले दिव्यांग घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक दिव्यांग व्यक्तियों के पास डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट होना आवश्यक है, जिसमें इस बात का जिक्र हो कि उनकी डिसेबिलिटी कितनी फीसदी है. 40 फीसदी से ऊपर होने पर ही घर बैठे वोट डालने की इजाजत मिलेगी.

कौन कर सकेगा घर से मतदान?


‘वोट फ्रॉम होम’ फैसिलिटी या घर से वोट डालने की सुविधा सिर्फ बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए ही है. 85 साल से ऊपर के बुजुर्ग और 40% से ज्यादा डिसेबिलिटी वाले दिव्यांग घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक दिव्यांग व्यक्तियों के पास डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट होना आवश्यक है, जिसमें इस बात का जिक्र हो कि उनकी डिसेबिलिटी कितनी फीसदी है. 40 फीसदी से ऊपर होने पर ही घर बैठे वोट डालने की इजाजत मिलेगी.

मतदान केंद्र पर क्या सुविधा

चुनाव आयोग के मुताबिक 85 साल से कम उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी मतदान केंद्रों पर खास व्यवस्था रहेगी. व्हीलचेयर से लेकर इलेक्शन कमीशन के वालंटियर उनकी मदद करेंगे. जो दिव्यांग मतदाता पोलिंग बूथ पर जाने में असमर्थ होंगे उनके लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

मतदान की तिथियां

2024 के लोकसभा चुनाव में 1.8 करोड़ वोटर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बता दें लोकसभा चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी. पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठां 25 मई को और सातवां 1 जून को संपन्न होगा. जबकि नतीजे 4 जून को आएंगे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल